Thursday, July 10, 2025
HomeTop Storiesपटना डीएम ने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण, निर्वाचन सूची पुनरीक्षण को...

पटना डीएम ने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण, निर्वाचन सूची पुनरीक्षण को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्देश

पटना, 25 जून – जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने फुलवारीशरीफ प्रखण्ड परिसर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा मानकों एवं व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वेयरहाउस की व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ एवं त्रुटिहीन है।

पटना: जनवितरण प्रणाली की सुदृढ़ता हेतु जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की अहम बैठक, डीएम ने दिए कड़े निर्देश: जनवितरण प्रणाली की सुदृढ़ता हेतु जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की अहम बैठक, डीएम ने दिए कड़े निर्देश

इस अवसर पर डॉ. त्यागराजन ने सभी संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा मानकों की सतत निगरानी सुनिश्चित करने तथा किसी भी तरह की तकनीकी या भौतिक कमी को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।

पटना सिटी में पर्यटन और विकास को मिलेगा नया आयाम, जिलाधिकारी ने लिया योजनाओं का जायजा

इसके अतिरिक्त, पटना जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 तथा मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मान्यता-प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने भाग लिया।

पटना के टाल क्षेत्र में बाढ़ का कहर: कई तटबंध टूटे, फसलें बर्बाद, प्रशासन अलर्ट मोड में

बैठक में आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों और कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई। डॉ. त्यागराजन ने कहा कि 01 अगस्त 2025 को प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा तथा 01 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक दावा और आपत्ति दर्ज कराने की समय-सीमा निर्धारित की गई है। 30 सितंबर 2025 को अंतिम निर्वाचक नामावली प्रकाशित की जाएगी।

पटना की कानून-व्यवस्था सुधारने मैदान में नए SSP कार्तिकेय कुमार

जिलाधिकारी ने सभी ईआरओ को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के बीच समन्वय और संवाद को मजबूत बनाने के निर्देश दिए ताकि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे