Wednesday, July 9, 2025
HomeTop Stories#BiharPolice की बड़ी कार्रवाई —अन्तर्राज्यीय कुख्यात अजय वर्मा गिरोह समेत गिरफ्तार,

#BiharPolice की बड़ी कार्रवाई —अन्तर्राज्यीय कुख्यात अजय वर्मा गिरोह समेत गिरफ्तार,

गैंगवार की बड़ी साजिश नाकाम,

पटना, 23 जून 2025
बिहार STF और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अपराध जगत को जोरदार झटका! राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधी अजय वर्मा को उसके तीन सहयोगियों — नंदकिशोर उर्फ पुटन सिंह, अमित उर्फ पीलिया और साबिर आलम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर पटना में बैंक व ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक जांच, पटना सिटी में SDPO ने किया निरीक्षण
गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब गिरोह एक बड़े गैंगवार की साजिश को अंजाम देने की तैयारी में था।

बरामदगी:

02 रिवॉल्वर (जर्मन व इंडियन मेड)

98 जिंदा कारतूस

02 पिस्टल मैगजीन

01 इंटरनेट डोंगल

04 मोबाइल फोन

महिन्द्रा जायलो वाहन

अजय वर्मा का आपराधिक इतिहास:
पटना जिले के 9 थानों में 28 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज — जिनमें हत्या, रंगदारी, अपहरण, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

पटना: बोरिंग रोड पर बिल्डर की लापरवाही से संकट, जिलाधिकारी की तत्परता से टला बड़ा हादसा
वह लंबे समय से जमीन कब्जा, रंगदारी वसूली और विरोधियों की हत्या में सक्रिय था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरोह के अन्य सदस्यों के आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच की जा रही है।

इस ऑपरेशन से पटना में आपराधिक नेटवर्क की रीढ़ तोड़ने में बड़ी सफलता मानी जा रही है।

पटना की कानून-व्यवस्था सुधारने मैदान में नए SSP कार्तिकेय कुमार

बिहार पुलिस के इस त्वरित और साहसिक एक्शन से राजधानी पटना में अपराधियों में दहशत और आम नागरिकों में भरोसा बढ़ा है।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे