Thursday, July 10, 2025
HomeTop Storiesजनवितरण प्रणाली की सुदृढ़ता हेतु जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की अहम बैठक,...

जनवितरण प्रणाली की सुदृढ़ता हेतु जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की अहम बैठक, डीएम ने दिए कड़े निर्देश

मनोज कश्यप

पटना, 25 जून: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनवितरण प्रणाली (PDS) की व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, समयबद्ध और प्रभावी बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

पटना सिटी में पर्यटन और विकास को मिलेगा नया आयाम, जिलाधिकारी ने लिया योजनाओं का जायजा

बैठक में डीएम ने सभी अनुमंडल अधिकारियों, आपूर्ति पदाधिकारियों एवं संबंधित प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न का ससमय उठाव एवं वितरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए, ताकि लाभुकों को समय पर अनाज मिल सके और किसी प्रकार की शिकायत उत्पन्न न हो।

वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर पटना में बैंक व ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक जांच, पटना सिटी में SDPO ने किया निरीक्षण

राशन कार्ड आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से कहा कि राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निष्पादन निर्धारित समय-सीमा के अंदर किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि सस्पेक्टेड राशन कार्डधारकों की पहचान कर उनकी गहन जाँच कराई जाए, और जिनके पास पात्रता नहीं है, उनके कार्ड को यथाशीघ्र निरस्त किया जाए।

पटना की कानून-व्यवस्था सुधारने मैदान में नए SSP कार्तिकेय कुमार

पीडीएस दुकानों की नियमित जांच एवं छापामारी का आदेश

बैठक में डीएम ने कहा कि जनवितरण प्रणाली की दुकानों की नियमित रूप से औचक जांच की जाए। अनियमितता या कालाबाजारी की सूचना मिलने पर त्वरित छापामारी कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी।

पटना के टाल क्षेत्र में बाढ़ का कहर: कई तटबंध टूटे, फसलें बर्बाद, प्रशासन अलर्ट मोड में

तकनीकी एवं डिजिटल निगरानी को भी मिलेगा बल

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने हेतु ई-POS मशीनों का अधिकतम उपयोग किया जाए और तकनीकी निगरानी को सशक्त किया जाए, ताकि वितरण में हेराफेरी की कोई संभावना न रहे।

पटना: बोरिंग रोड पर बिल्डर की लापरवाही से संकट, जिलाधिकारी की तत्परता से टला बड़ा हादसा

जिलाधिकारी का सख्त संदेश

बैठक के अंत में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि जनवितरण प्रणाली गरीबों और वंचितों के लिए जीवनरेखा है, और इसकी कार्यशैली में कोई भी गड़बड़ी समाज के सबसे कमजोर वर्गों को प्रभावित करती है। इसलिए इस प्रणाली को सुदृढ़ बनाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे