Thursday, July 10, 2025
HomeTop Storiesपटना के टाल क्षेत्र में बाढ़ का कहर: कई तटबंध टूटे, फसलें...

पटना के टाल क्षेत्र में बाढ़ का कहर: कई तटबंध टूटे, फसलें बर्बाद, प्रशासन अलर्ट मोड में

धोवा और कठौतिया नदियों के उफान से अलावलपुर, हैबतपुर और चौड़ा पंचायतों में जलप्रलय जैसी स्थिति

बिष्णु नारायण चौबे

पटना, जून 22: पटना जिले के टाल क्षेत्र में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है। धोवा और कठौतिया नदियों में आए तेज उफान से कई स्थानों पर तटबंध टूट गए हैं, जिससे निचले इलाकों में पानी घुस गया है।

फतुहा अनुमंडल के अलावलपुर, चौड़ा और हैबतपुर पंचायत का बड़ा हिस्सा पानी में डूब चुका है। खेतों में बाढ़ का पानी भर जाने से धान का बिचड़ा पूरी तरह बर्बाद हो गया है, वहीं सब्जियों की फसलें भी पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं।

कई गांवों में तेज बहाव, सड़कें भी प्रभावित
अलावलपुर पंचायत के एरैई बेनीपुर, इस्माइलपुर और बरबट्टा गांव के समीप तटबंधों में कटाव होने से पानी का तेज बहाव जारी है। पंचायत के मुखिया सुधांशु कुमार ने बताया कि हालात अत्यंत गंभीर हैं और ग्रामीणों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। चौड़ा मोड़ के पास खुसरूपुर-नागरनौसा मुख्य सड़क के नीचे भी होल बन गया है, जिससे तेज जलप्रवाह सड़क को भी क्षति पहुंचा रहा है।

प्रशासन सक्रिय, जल संसाधन विभाग राहत कार्य में जुटा
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जनप्रतिनिधियों की सूचना पर जल संसाधन विभाग ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। तटबंधों की मरम्मत और राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है।

जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: पूरी मशीनरी रहे हाई अलर्ट पर


जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने संभावित बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए पटना स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में आपातकालीन बैठक बुलाकर संबंधित सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और आपदा प्रबंधन के सभी चरणों — आपदा की रोकथाम, कमी और प्रतिक्रिया — के लिए पूरे प्रशासनिक तंत्र को सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया है।

फल्गु नदी के जल-स्तर में वृद्धि पर प्रशासन अलर्ट, पटना डीएम ने खुद संभाली कमान

उन्होंने सभी पदाधिकारियों को SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) के तहत बिना किसी चूक के तैयारी सुनिश्चित करने तथा सजग, तत्पर और प्रतिबद्ध रहने का आदेश दिया है। साथ ही, आम जनता से भी राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने और उसे अन्य लोगों तक पहुंचाने की अपील की गई है।

पटना: बोरिंग रोड पर बिल्डर की लापरवाही से संकट, जिलाधिकारी की तत्परता से टला बड़ा हादसा

संपर्क सूत्र:
आपदा की स्थिति में तत्काल सहायता के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:

जिला आपातकालीन संचालन केंद्र: 0612-2210118

24×7 जिला नियंत्रण कक्ष: 0612-2219810 / 2219234

यह भी पढ़े

अन्य खबरे