मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर तेज़ी से हो रहा अमल
मनोज कश्यप
पटना। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने सोमवार को दीदारगंज से लेकर भद्रघाट, जेपी गंगा पथ-अशोक राजपथ तथा पटना साहिब रेलवे स्टेशन के आसपास चल रही विभिन्न जनहित योजनाओं का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान 21 फरवरी को की गई घोषणाओं एवं राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में किया गया।
जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री द्वारा पटना जिला के लिए घोषित विकास कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण किया जाए, ताकि स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों, खासकर सिख श्रद्धालुओं को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
पटना: बोरिंग रोड पर बिल्डर की लापरवाही से संकट, जिलाधिकारी की तत्परता से टला बड़ा हादसा
पटना साहिब क्षेत्र को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान
तख्त श्री हरिमंदिर साहिब (पटना साहिब) के पास कंगन घाट पर करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन विभाग मल्टी-लेवल पार्किंग का निर्माण कर रहा है। इससे पटना सिटी में वर्षों से बनी यातायात जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
पटना की कानून-व्यवस्था सुधारने मैदान में नए SSP कार्तिकेय कुमार
सड़क निर्माण से गंगा घाटों का होगा कायाकल्प
पथ निर्माण विभाग द्वारा 158 करोड़ रुपये की लागत से गायघाट-कंगन घाट-दीदारगंज तक 7.80 किलोमीटर पुराने गंगा पथ को चौड़ा कर 4 लेन में बदला जा रहा है। साथ ही, जेपी गंगा पथ से गायघाट के पास डाउन रैम्प का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे आवागमन में और सहूलियत होगी।
पटना के टाल क्षेत्र में बाढ़ का कहर: कई तटबंध टूटे, फसलें बर्बाद, प्रशासन अलर्ट मोड में
मंगल तालाब बनेगा पर्यटकों का आकर्षण केंद्र
पटना सिटी का ऐतिहासिक मंगल तालाब भी अब नए रूप में नज़र आएगा। जीर्णोद्धार योजना के तहत रेस्टोरेंट, शौचालय कॉम्प्लेक्स, घाट, प्रोमेनेड, परिसर विकास, सिविल वर्क, लैंडस्केपिंग सहित कई आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, स्थानीय रोजगार में होगी वृद्धि
फल्गु नदी के जल-स्तर में वृद्धि पर प्रशासन अलर्ट, पटना डीएम ने खुद संभाली कमान
इन योजनाओं के पूरा होने से जहां सिख श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे। पटना सिटी का कायाकल्प होने से यह क्षेत्र धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से एक नई पहचान प्राप्त करेगा।