उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में बुधवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे यहां के शाही स्नान घाट पर भगदड़ मच गई है, जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं.
समाचार एजेंसी एएफ़पी से प्रयागराज सिटी के एक डॉक्टर ने नाम न सार्वजनिक करने की शर्त पर बताया है कि इस घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं.
प्रशासनिक स्तर पर इस घटना का कारण रात एक बजे से ही श्रद्धालुओं की त्रिवेणी घाट पर लाखों की संख्या में उपस्थिति मानी जा रही है।
श्रद्धालुओं का प्रयास था कि वे प्रशासन द्वारा बनाए गए अन्य घाट पर स्नान नहीं करके त्रिवेणी संगम पर ही स्नान करना चाह रहे थे।
ऐसे में अचानक भीड़ बढ़ गई और भगदड़ मची। जिसमें श्रद्धालुओं के घायल और मौत की खबरें आ रही हो।
हालांकि, प्रशासन ने अभी तक किसी भी मौत के बारे में नहीं बताया है.
https://x.com/ANI/status/1884381754661953683?t=hdmnUDIJuXhZob4pvt7dFw&s=19
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टेलीफ़ोन पर बातचीत की है और हालात का जायज़ा लिया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और उनकी तरफ से महाकुंभ की व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए बंधक निर्देश दिए गए हैं
लेकिन प्रशासन की तरफ से हताहतों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा है, ”महाकुंभ में, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं,माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें.
https://x.com/myogiadityanath/status/1884430962144190880?t=Y1QurRGberdDkfSvWAC8fQ&s=19
आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है. किसी भी अफ़वाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.”
इन तमाम भगदड़ की खबरों के बावजूद महाकुंभ में सब कुछ सामान्य सा दिख रहा है। मौनी अमावस्या के अवसर पर सांसद हेमा मालिनी, जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और योग गुरु बाबा रामदेव ने अन्य संतों के साथ त्रिवेणी संगम में पावन स्नान किया।
https://x.com/AHindinews/status/1884430071550914863?t=Da8ztY_tQPlUAp-70J03bg&s=19