पटना, 30 जुलाई 2025:
पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की गई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए।
इस अभियान के तहत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 1 अगस्त 2025 को किया जाएगा। इसके बाद नागरिक 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक अपने नाम जोड़ने, संशोधित कराने अथवा आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदन दे सकेंगे। अभियान के अंतर्गत 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
प्रमंडलीय आयुक्त ने 18 लोक शिकायतों की सुनवाई की, जनहित में त्वरित कार्रवाई के निर्देश
जिलाधिकारी ने इस कार्य के सफल एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन के लिए सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर के लिए 31 जुलाई को एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। कार्यक्रम का अनुश्रवण सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) द्वारा किया जाएगा, ताकि अभियान सुचारु रूप से संचालित हो।
जन भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी क्षेत्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाए, जिससे आम नागरिकों को मतदाता सूची से संबंधित सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें।
पटना में जलजमाव से निपटने को लेकर नगर निगम अलर्ट – मेयर सीता साहू
बता दें, पटना जिले में कुल 5,665 बीएलओ एवं 527 बीएलओ सुपरवाइजर कार्यरत हैं। मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के क्रम में नवगठित 759 नए मतदान केंद्रों के लिए भी बीएलओ की नियुक्ति की जा चुकी है। इस तरह अब जिले में कुल 5,665 मतदान केंद्र कार्यरत हैं, जहां पर मतदाता सुविधा हेतु सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
राजद में ‘जयचंद’ की नौटंकी या पारिवारिक स्क्रिप्ट? तेज प्रताप की नाराज़गी असली है या दिखावा?
जिला प्रशासन की इस पहल से यह स्पष्ट है कि मतदाता सूची को अद्यतन और सटीक बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर eligible नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
