प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निर्देश पर पटना शहर में लगातार नौवें दिन अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों में चल रहे इस अभियान पर आयुक्त लगातार नजर बनाए हुए हैं और रोजाना समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने सभी एसडीओ और एसडीपीओ को निर्देश दिया है कि अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रहे।
अभियान में प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल और विद्युत विभाग के पदाधिकारी और कर्मी शामिल हुए।
खगौल और फुलवारीशरीफ में बड़ी कार्रवाई
नगर परिषद खगौल में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक अभियान चलाकर दल्लुचक शिव मंदिर से डीआरएम कार्यालय और डीआरएम कार्यालय से बताला फैक्ट्री कैंट रोड तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 2 बैनर, 3 पोस्टर, 10 बांस और 1 प्लास्टिक हटाकर जब्त किए गए तथा ₹900 का जुर्माना वसूला गया।
नगर परिषद फुलवारीशरीफ में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शहीद भगत सिंह गोलंबर से छप्पन भोग चुनौती कुआं तक सड़क के दोनों ओर से अस्थायी और नाला के स्थायी अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान 20 अवैध पोस्टर/बैनर, ठेला, बांस और रोड का मलबा हटाकर जब्त किया गया तथा ₹5,000 का जुर्माना वसूला गया।
विशेष वाहन चेकिंग और मॉनिटरिंग सेल का गठन
अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए पांच-सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस अधीक्षक (यातायात), अपर जिला दंडाधिकारी (नगर व्यवस्था), पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था), अपर नगर आयुक्त (पटना नगर निगम) और सिटी मजिस्ट्रेट (जिला नियंत्रण कक्ष) शामिल हैं।
पुनः अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई
आयुक्त ने निर्देश दिया कि जहां-जहां अतिक्रमण हटाया गया है, वहां पुनः अतिक्रमण की स्थिति में FIR दर्ज की जाएगी। वरीय पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया गया है कि थानाध्यक्ष अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में अंकित करें और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखें।
डॉ. सिंह ने स्पष्ट कहा कि सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जाएगी।
