पटना, 9 सितंबर। बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने भारत के नए उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर श्री सी.पी. राधाकृष्णन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
अध्यक्ष ने कहा कि श्री राधाकृष्णन का सार्वजनिक जीवन में लंबा अनुभव रहा है। वे पूर्व में झारखंड, दमन-दीव, पुडुचेरी और महाराष्ट्र के राज्यपाल पद को भी सुशोभित कर चुके हैं। उनके अनुसार, “आशा है कि आपके राजनैतिक अनुभव से संसदीय कार्य प्रणाली को नई दिशा मिलेगी और देश प्रगति की नई ऊँचाइयों को छुएगा।”