Friday, November 14, 2025
Homeआरएसएस नेता अजय यादव एवं उनकी पत्नी ने सोनपुर में सूर्यदेव को...

आरएसएस नेता अजय यादव एवं उनकी पत्नी ने सोनपुर में सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित कर किया नमन

सारण / सोनपुर।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य अजय यादव तथा उनकी धर्मपत्नी बेबी कुमारी ने छठ महापर्व के अंतिम अनुष्ठान उषा अर्घ्य के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक सोनपुर स्थित जलभरत स्थान घाट पर अस्ताचलगामी सूर्यदेव को सपरिवार अर्घ्य अर्पित कर नमन किया।

विदित हो कि श्री यादव सारण जिले के मशरक प्रखंड के सिकटी खनजहां गांव के मूल निवासी हैं, जबकि उनकी पत्नी बेबी कुमारी सोनपुर प्रखंड के मानपुर निवासी स्व. कृष्णा राय की पुत्री हैं।

प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज छठ महापर्व का पारंपरिक एवं श्रद्धामय समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान व्रतियों और श्रद्धालुओं ने भक्ति, अनुशासन एवं लोकआस्था की अद्भुत छटा बिखेरी।

आरएसएस नेता अजय यादव ने इस अवसर पर कहा कि

छठ पूजा हमारी भव्य लोक परंपरा, आत्मशुद्धि और सामाजिक एकता का प्रतीक है। छठी मैया की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो।

अंत में उन्होंने समस्त व्रतियों, श्रद्धालुओं एवं अपने परिजनों का अभिनंदन करते हुए कहा — “छठी मैया की कृपा रउवा सभे पर बनल रहे।”

यह भी पढ़े

अन्य खबरे