अविश्वास प्रस्ताव पर बहस करते हुए विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी
आज लोकसभा का सत्र हंगामेदार रहा विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वायनाड सांसद राहुल गांधी ने मणिपुर की घटना पर सरकार को घेरने की कोशिश की।उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी जमकर हमला बोला और मणिपुर मामले पर उनकी रहस्यमई चुप्पी पर सवाल खड़े किए।
विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए उन्होंने कहा की सिर्फ नाम बदल लेने से कुछ नहीं होता।उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा की बैंगलोर में उन्होंने यूपीए की अंतिम क्रिया कर दिया।अंतिम संस्कार किए जाने पर वो संवेदना प्रकट करते हैं।उन्होंने आगे कहा की नए गठबंधन में कई ऐसे हैं जो पीएम के उम्मीदवार है जरा सी मतभेद होने पर कह छुरियां निकल जाए उसका अदाजा नहीं है।
नए बने इंडिया गठबंधन को पीएम नरेंद्र मोदी ने घमंडिया गठबंधन नाम दिया।उन्होंने इसे सत्ता लोलूप लोगों का अवसरवादी गठबंधन बताया।विपक्ष के बहस पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा की बहस में हिस्सा लेने से पहले आप तैयारी करके क्यों नहीं आते।जब आप यह जानते की यह अविश्वास भारी मतों से परास्त होगा तो इसे लाने की वजह क्या है।
प्रधानमंत्री ने बताया की यह अविश्वास प्रस्ताव एनडीए और भाजपा के लिए शुभ है और भगवान का आशीर्वाद जैसा है।उन्होंने याद दिलाया की 2019 चुनावों के पहले 2018 में विपक्ष ने इसी तरह अविश्वास प्रस्ताव लाया था। भाजपा ने पहले से भी ज्यादा सीटें जीती और सरकार बनाई।2023 में लाया गया यह अविश्वास प्रस्ताव एनडीए को 2024 में भारी बहुमत दिलाएगा और भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनेगी।