Wednesday, November 13, 2024
HomeTop Storiesझारखंड के धनबाद जिले के लोग सालभर में 35 करोड़ का मांसाहारी...

झारखंड के धनबाद जिले के लोग सालभर में 35 करोड़ का मांसाहारी भोजन कर लेते हैं।

झारखंड के धनबाद जिले के लोग सालभर में 35 करोड़ का मांसाहारी भोजन कर लेते हैं।

देश और दुनिया के हर कोने में खाने-पिने के शौकीन लोग मिल जाएंगे। कोई  शाकाहारी खाना पसंद करता है तो कई ऐसे लोग है जो नॉनवेज के दीवाने है। आज हम एक ऐसे जिले के बारे में बात करेंगे जहां के लोग मांसाहारी भोजन के दीवाने हैं। झारखंड में इस जिले में लोग मांसाहारी भोजन के प्रति दीवानगी है। आप यकीन नहीं करेंगे पर यह सच्चाई है की कोयलांचल के नाम से मशहूर झारखंड के धनबाद में सालभर में करीब 35 करोड़ रुपए का मांसाहारी भोजन गटक जाते हैं। विभिन्न होटलों,रेस्टोरेंट और दुकानों से लिए गए आंकड़े यह कहते हैं की धनबाद जिले के लोग वर्ष भर में 12 लाख किलो मांसाहारी भोजन कर लेते हैं।

यह आंकड़ा झारखंड में स्थित धनबाद जिले का है जो कोयले की खानों के लिए मशहूर है।वैसे भी डॉक्टरों की मनाही के बावजूद  आज के जमाने में युवाओं से लेकर बच्चों तक मांसाहार के प्रति लोगों का रुझान दिन भर दिन बढ़ता जा रहा है.

क्या है धनबाद के लोगों की पसंद:

आंकड़े कहते हैं की धनबाद के लोगों को सबसे अधिक मुर्गा है पसंद।पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सैंकड़ों दुकानों की बिक्री के आधार पर धनबाद में मीट-मुर्गा बिक्री की यह आंकड़ा तैयार किया है। जिसमें इस बात का खुलासा किया है कि 10 माह में 10 लाख 95 हजार 808 किलोग्राम मांस की बिक्री हुई है. आकड़ों की मानें तो इस जिले में सबसे ज्यादा बिक्री मुर्गे की हुई है. इसके अलावे बकरा, सूकर का मीट भी शामिल है. जिसकी कीमत करीब 33 करोड़ 41 लाख 73 हजार 640 रुपये है.

क्या कहते है आकड़े ?
इस सर्वेक्षण के अनुसार, यहां सबसे अधिक मुर्गा पसंद है, तो दूसरे नंबर पर बकरे आते हैं. 10 माह में आठ लाख 41 हजार 633 पीस देसी वहीं, फॉर्म का मुर्गा बिका है. इससे 8 लाख 51 हजार 350 किलोग्राम मीट निकला है. वहीं, बकरे की बात करें तो 10 महिने में 16324 पीस बकरा बिका है. इससे दो लाख 25 हजार 466 किलो मीट की बिक्री हुई है.

यह भी पढ़े

अन्य खबरे