Saturday, September 13, 2025
Homeबिहारपुनपुन अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला 2025 : श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रशासन ने...

पुनपुन अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला 2025 : श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रशासन ने कसी कमर

पुनपुन (पटना)। विश्वप्रसिद्ध पुनपुन अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला 2025 का आयोजन 06 सितम्बर से 21 सितम्बर तक किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी को बतौर नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है।

स्वच्छता और पेयजल

पूरे मेला परिसर, पूजा स्थल और आवासीय क्षेत्र में प्रतिदिन तीन पालियों में साफ-सफाई और फॉगिंग कराई जाएगी। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग वॉशरूम, अतिरिक्त यूरिनल और डस्टबिन लगाए गए हैं। पेयजल आपूर्ति के लिए पीएचईडी द्वारा वाटर टैंक, वाटर एटीएम, जलदूत, हैलोजन टैबलेट और चापाकलों की मरम्मत की व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं की सुविधाएं

सभी प्रमुख घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम बनाए जा रहे हैं। चलंत शौचालय और स्थायी शौचालयों की सफाई के लिए कर्मियों की तैनाती होगी। पुनपुन घाट रेलवे हॉल्ट पर विशेष रूप से ट्रेनों के अल्पकालीन ठहराव की व्यवस्था की गई है। पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटक सहायता केन्द्र और सूचना स्टॉल संचालित किए जाएंगे।

चिकित्सा और आपदा प्रबंधन

मेला अवधि में चौबीसों घंटे चिकित्सा दल, पैरामेडिकल कर्मी और एंबुलेंस तैनात रहेंगी। मेडिकल सहायता केन्द्रों पर जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध होंगी और प्रचार-प्रसार हेतु फ्लेक्स-बैनर लगाए जाएंगे। प्रमुख घाटों पर ठोस बैरिकेडिंग, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ टीम, नाविक और गोताखोर तैनात किए जाएंगे। अग्निकांड की आशंका को देखते हुए मेला क्षेत्र में अग्निशमन वाहन व टीम मौजूद रहेगी।

पटना मेट्रो अपडेट | DM और SSP का संयुक्त निरीक्षण

विधि-व्यवस्था और निगरानी

भीड़ प्रबंधन और कानून-व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल को 24×7 तीन पालियों में तैनात किया गया है। मेला परिसर में अस्थायी नियंत्रण कक्ष, हेल्पलाइन, “मे आई हेल्प यू” काउंटर और सीसीटीवी से निगरानी की व्यवस्था होगी। मेला स्थल का एंटी-सैबोटाज जांच भी की जा रही है।

यातायात और पार्किंग

यात्रियों की सुविधा और यातायात को नियंत्रित रखने के लिए पार्किंग स्थलों का चयन किया गया है। एसएमडी कॉलेज, श्रीपालपुर और पुनपुन परिसर को पार्किंग स्थल बनाया गया है। यहां शौचालय, पेयजल और प्रकाश की व्यवस्था भी की गई है।

ऊर्जा और बुनियादी ढांचा

मेला क्षेत्र में चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। जर्जर विद्युत पोल और तारों की मरम्मत कराई जा रही है तथा वैकल्पिक व्यवस्था भी तैयार रखी गई है। वहीं ग्रामीण कार्य विभाग और पथ निर्माण विभाग ने पिंडदान व पूजा स्थल तक जाने वाले मार्गों को मोटरेबल और सुचारू रखने की जिम्मेदारी ली है।

प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि सभी अधिकारी सजग, तत्पर और प्रतिबद्ध रहेंगे ताकि श्रद्धालुओं व पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पितृपक्ष मेला ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया जा सके।

*बच्चों की तस्करी का भंडाफोड़ | Patna Rail Police की कार्रवाई | DIG Rajiv Mishra*

यह भी पढ़े

अन्य खबरे