पटना, 23 अगस्त 2025।
पटना जिले के दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियामा में शनिवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक ऑटो, जिसमें 10 लोग सवार थे, फतुहा की ओर जा रही थी और रास्ते में ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
पटना जिले में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ऑटो की टक्कर में 8 लोगों की मौत, कई घायल
इस हृदयविदारक घटना पर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की चिर शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य एवं शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की। साथ ही, उन्होंने इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। वहीं, ट्रक चालक दुर्घटना के बाद वाहन सहित फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
स्थानीय स्तर पर भी इस हादसे से गहरा शोक व्याप्त है। घटना की जानकारी पाकर हिलसा विधायक मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग सरकार से की है।