पटना नगर निगम में स्वच्छता अभियान को लेकर की गई समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने सख्त रुख अपनाया। “हर दिन हर गली” और “नो प्लास्टिक फैंटास्टिक” अभियान की समीक्षा के दौरान पाया गया कि डोर-टू-डोर कचरा उठाव सेवा का शत-प्रतिशत संचालन नहीं हो रहा है और कई स्थानों पर लापरवाही बरती जा रही है।
पटना नगर निगम ने शुरू किया “हर दिन हर गली” अभियान, वार्डों में अधिकारियों ने किया निरीक्षण
नगर आयुक्त ने इस लापरवाही को गंभीर माना और निगम की छवि धूमिल करने वाला बताया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था और कचरा संग्रहण सेवा में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
18 कर्मियों को शो-कॉज नोटिस
समीक्षा बैठक के बाद नगर आयुक्त ने 18 कर्मियों को शो-कॉज नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की स्वच्छता से जुड़ी शिकायतों का शीघ्र निपटारा करना और डोर-टू-डोर सेवा का 100% कवरेज सुनिश्चित करना प्राथमिकता है।
बुडको मुख्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
कड़े दिशा-निर्देश
सभी कार्यपालक पदाधिकारी सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक स्वयं यार्ड में मौजूद रहकर कचरा उठाने वाले वाहनों को रवाना करेंगे और इसकी पुष्टि जीपीएस-युक्त फोटो से करनी होगी।
दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक अधिकारियों को वर्कशॉप में रहकर वाहनों की मरम्मत का निरीक्षण करना होगा और रिपोर्ट देनी होगी।
पटना: तीन साल बाद भी सिंगल-यूज़ प्लास्टिक बैन कागज़ों में सीमित, ज़मीन पर बेअसर
फॉगिंग कार्य में भी सख्ती बरती जाएगी। हर वार्ड में कर्मियों की मौजूदगी अनिवार्य होगी और कार्य क्षेत्र का वीडियो व नागरिकों से फीडबैक लिया जाएगा।
आदेशों की अवहेलना पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
पटना नगर निगम का “कचड़े से आज़ादी” अभियान — प्लास्टिक बैन से लेकर सड़क शत्रु तक सख्त कार्यवाही
नागरिकों से सहयोग की अपील
नगर आयुक्त ने कहा कि “स्वच्छ पटना” के लिए प्रशासन और आमजन की साझेदारी आवश्यक है। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी तरह की शिकायत 155304 नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है, जिसका समय पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।