Saturday, September 13, 2025
HomeTop Storiesमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया दीदारगंज में कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन गंगा...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया दीदारगंज में कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन गंगा पुल परियोजना के पटना अप रैम्प का लोकार्पण

पटना, 23 अगस्त 2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दीदारगंज में कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन गंगा पुल परियोजना के अंतर्गत बने पटना अप रैम्प का लोकार्पण किया।

लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित अप रैम्प का निरीक्षण किया और अधिकारियों से रोड कनेक्टिविटी से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सर्विस रोड को भी बेहतर ढंग से दुरुस्त कराया जाए ताकि वाहनों का सुचारू रूप से परिचालन हो सके।

गौरतलब है कि यह पटना अप रैम्प एक महत्वपूर्ण सम्पर्क पथ के रूप में निर्मित किया गया है। यह जे.पी. गंगा पथ के अंतिम बिंदु दीदारगंज से शुरू होकर नवनिर्मित छह लेन न्यू गंगा ब्रिज तक जाता है। इस संपर्क पथ के माध्यम से अब पटना शहर की ओर से जे.पी. गंगा पथ होते हुए सीधे नए पुल तक वाहनों का आवागमन संभव होगा।

इससे शहर के अंदर यातायात का दबाव कम होगा और जाम की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

इस अवसर पर  विधानसभा के सभापति व स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे