Wednesday, March 12, 2025
Homeबिहारबिहार बजट: तेजस्वी यादव का विरोध या थेथरोलॉजी

बिहार बजट: तेजस्वी यादव का विरोध या थेथरोलॉजी

राज्य के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा आज विधानसभा में प्रस्तुत बजट को विधानसभा के विरोधी दल नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए इस बजट को पूरी तरह से नकारा बताया है ।लेकिन अपने बजट विश्लेषण में दिए गए साक्ष्यों से यह साफ दिखता है कि विरोधी दल नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट का ठीक से अध्ययन नहीं किया है और वे सिर्फ विरोध के लिए विरोध यानि थेथरोलॉजी कर रहे है।

बिहार: भाजपा का मुख्यमंत्री बिठाने का जुगाड, मोर्चाबंदी शुरू

तेजस्वी यादव ने बजट का विरोध करते हुए बिहार सरकार द्वारा सदन में प्रस्तुत बजट को झूठ और जुमलों की स्याही से लिखा भाषण बताया है. उनके अनुसार जमीनी सच्चाई यह है कि बिहार आधुनिक सुविधाएं तो छोड़िए अब भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. राज्य सरकार राजस्व सृजन कर नहीं कर पा रही है लेकिन बजट बढ़ा दे रही है. अब राज्य के विरोधी दल नेता होने के कारण तेजस्वी यादव राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट का गुणगान तो करेंगे नहीं, विरोध ही करेंगे। इसी के तहत यह सब बातें उन्होंने कही, मानी जा सकती है।

बिहार: किसानों से सब्सिडी के नाम पर ठगी, अफसरशाही की मौज

राज्य मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। राज्य में राजस्व सृजन नहीं हो रहा है। यह सब बातों में कितनी सच्चाई है और यह सब सिर्फ जुमलेबाजी है। इसे कोई भी समझ सकता है। क्योंकि सुशासन बाबू की सरकार में राज्य ने विकास की नई ऊंचाईया छुई है, इसमें शायद ही किसी की दो राय हो। आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने कल राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री करने की मांग की थी. इसके साथ उन्होंने मांग की थी कि घरेलू गैस का दाम कम हो, उनके अनुसार इन मुद्दों पर इस बजट में कोई ध्यान नहीं दिया गया.

बिहार: चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार, भाजपा कोटे से सात नए मंत्री

राज्य के विरोधी पक्ष नेता तेजस्वी यादव के इन मांगों में से घरेलू गैस के दाम कम करने का अधिकार तो केंद्र सरकार के पास है इसके बाद आती है 200 यूनिट बिजली फ्री करने की बात। पहले से ही राज्य सरकार बिहार के किसानों के साथ आम उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी युक्त बिजली प्रदान कर रही है। अब विरोधी पक्ष नेता के 200 यूनिट बिजली फ्री करने की मांग को कैसे मांनती।

बिहार बजट: राज्य की ५० प्रतिशत महिला मतदाताओ को साधने की कवायद

राज्य सरकार के अनेक औद्योगिकरण को बढ़ावा देने वाले नई योजनाओं के साथ राज्य में युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिले इसके लिए भी विशेष प्रावधान इस बजट में किया गया है बावजूद इसके तेजस्वी यादव के अनुसार बजट में कही फैक्ट्री लगाने की बात ये लोग नहीं करेंगे. युवाओं को नौकरी कैसे मिलेगी इसपर बात नहीं की गई.

जदयू नेता अशोक चौधरी का राजद में बड़ी फूट की दावेदारी, राजद डिफेंसिव मोड़ में

राज्य के उपमुख्यमंत्री रहने के बावजूद शायद राजद नेता तेजस्वी यादव यह समझ नहीं पाए की राज्य में पेपर लीक मामला हो यह या फिर पुलिस कर्मियों से मारपीट का मामला, इससे बजट को कोई लेना देना नहीं। यह सब प्रशासनिक स्तर पर होता है। बावजूद इसके उन्होंने कहा है कि राज्य में पेपर लीक के मामले कैसे रोकेंगे इस पर कोई बात नहीं, पुलिसकर्मियों को मारा जा रहा है इस पर कोई ध्यान नहीं है.

यह भी पढ़े

अन्य खबरे