Saturday, September 13, 2025
HomeTop Storiesपटना DM ने किया समीक्षा बैठक: विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में ‘‘कोई...

पटना DM ने किया समीक्षा बैठक: विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में ‘‘कोई मतदाता छूटे नहीं, कोई अपात्र जुड़े नहीं’’

पटना, 28 अगस्त 2025

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 की प्रगति की समीक्षा करना था।

निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान : जिलाधिकारी ने कहा– “कोई मतदाता छूटे नहीं, कोई अपात्र जुड़े नहीं”

प्रारूप सूची में 46.51 लाख मतदाता

डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 1 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर 1 अगस्त को प्रारूप निर्वाचक सूची प्रकाशित की गई थी। इसके अनुसार पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में 46,51,694 मतदाता शामिल हैं।

पूर्व में पंजीकृत 50,47,194 मतदाताओं में से लगभग 92.16% नाम सूची में सम्मिलित किए गए हैं। शेष 3.95 लाख मतदाताओं को मृत्यु, स्थायी स्थानांतरण अथवा पूर्व से पंजीकरण जैसी वजहों से हटाया गया है।

केवल 5 दिन शेष: 1 सितंबर तक दावा और आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं मतदाता

दावा-आपत्ति दाखिल करने के लिए 4 दिन शेष

डीएम ने बताया कि 1 अगस्त से 1 सितम्बर तक दावा एवं आपत्ति दाखिल करने की अवधि निर्धारित है, जिसमें अब केवल 4 दिन शेष हैं।

इस अवधि में अब तक –

43,520 फॉर्म-6 (नाम जोड़ने हेतु)

10,668 फॉर्म-7 (नाम हटाने हेतु)

25,669 फॉर्म-8 (संशोधन हेतु) प्राप्त हुए हैं।

डीएम ने निर्वाचकों से अपील की कि वे शेष अवधि में विशेष शिविरों का लाभ उठाएं। सभी प्रखंड/अंचल कार्यालयों एवं शहरी निकायों में प्रतिदिन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

मतदाता सहायता के लिए पूरा तंत्र सक्रिय

जिलाधिकारी ने कहा कि “निर्वाचक ही इस पूरे अभियान के केंद्र बिंदु हैं। हमारा उद्देश्य है—कोई मतदाता छूटे नहीं और कोई भी अपात्र मतदाता सूची में शामिल न हो।”

इसके लिए 5,665 बीएलओ, 563 सुपरवाइजर और 14 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

ऑनलाइन (voters.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन ऐप) के साथ-साथ ऑफलाइन माध्यम से भी फॉर्म जमा किए जा सकते हैं।

अंतिम प्रकाशन 30 सितम्बर को

डीएम ने बताया कि दावा-आपत्तियों पर निर्णय 25 सितम्बर तक कर लिया जाएगा और निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितम्बर 2025 को होगा।

जिलाधिकारी ने बहादुरपुर, मुसल्लहपुर हाट का किया निरीक्षण, साफ-सफाई और पारदर्शिता पर दिए सख्त निर्देश

राजनीतिक दलों की सराहना

बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पुनरीक्षण अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और जिला प्रशासन की सराहना की। डीएम ने भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आगे भी सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

शिकायत और हेल्पलाइन

निर्वाचन कार्यों की निगरानी और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में नियंत्रण कक्ष एवं टोल-फ्री हेल्पलाइन 1950 स्थापित किया गया है।

डीएम ने अधिकारियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

DM Patna in St Xavier’s Patna | Chief Guest | Science Exibition 2025

यह भी पढ़े

अन्य खबरे