रात से हो रही लगातार तेज बारिश के बावजूद पटना नगर निगम (PMC) और बिहार शहरी अवसंरचना विकास निगम (बुडको) की टीमों ने युद्धस्तर पर काम करते हुए शहर के अधिकांश इलाकों से जलजमाव हटा दिया। निगम अधिकारियों के मुताबिक, बारिश शुरू होते ही संप हाउसों की निरंतर मॉनिटरिंग और क्विक रिस्पांस टीम (QRT) की त्वरित कार्रवाई के कारण संवेदनशील क्षेत्रों में कुछ ही घंटों में जल निकासी पूरी कर ली गई।
नगर आयुक्त सह बुडको एमडी ने स्वयं शहर का दौरा कर जलनिकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया। विधानसभा, राजेंद्र नगर, मीठापुर, पटना सिटी, सब्जीबाग, बारीपथ, करबिगहिया, द्वारिकापुरी, बाईपास, दीघा, खेतान मार्केट, गांधी मैदान, एयरपोर्ट और बोर्ड कॉलोनी जैसे इलाकों में जलजमाव हटाने का काम प्राथमिकता पर किया गया।
शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई
नगर निगम के टोल-फ्री नंबर 155304 पर कल से अब तक पाटलिपुत्र कॉलोनी, कंकड़बाग, किदवई पुरी और राजेंद्र नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों से 40 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनका तत्काल समाधान किया गया। आवश्यकता पड़ने पर QRT टीमों ने पंप लगाकर जलनिकासी की।
24×7 तैनात टीमें
शहरभर में 19 क्विक रिस्पांस टीमें मुख्यालय और अंचल स्तर पर दिन-रात सक्रिय रहीं। वॉकी-टॉकी और सीसीटीवी के जरिए संप हाउस के वाटर लेवल की रियल-टाइम निगरानी की गई। साथ ही, सभी अंचलों में अतिरिक्त पंपिंग मशीनें लगाई गईं और तीनों पालियों में कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि जलजमाव की किसी भी शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर 155304 पर संपर्क करें। निगम और बुडको के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं और टीमें लगातार फील्ड में मौजूद रहकर जलनिकासी कार्य कर रही हैं।