Thursday, November 6, 2025
Homeपटना में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 को लेकर बीएलओ एवं सुपरवाइजर का...

पटना में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 को लेकर बीएलओ एवं सुपरवाइजर का प्रशिक्षण 31 जुलाई को

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पटना जिला में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के तहत मतदाता सूची के सुधार एवं अद्यतन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस क्रम में 31 जुलाई 2025 को सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं बीएलओ सुपरवाइजर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, ताकि आगामी गतिविधियों का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

प्रशिक्षण की मुख्य उद्देश्य:

प्रशिक्षण में बीएलओ और सुपरवाइजर को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशनदावे एवं आपत्तियों को प्राप्त करने, तथा उनके गुणवत्तापूर्ण निष्पादन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जाएंगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना के द्वारा सभी संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण की कड़ी निगरानी और सफलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • प्रारूप प्रकाशन: 1 अगस्त 2025

  • दावे एवं आपत्तियाँ जमा करने की अंतिम तिथि: 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025

  • अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 30 सितंबर 2025

  • अर्हता तिथि: 1 जुलाई 2025

कर्मियों की संख्या और तैयारियाँ:

पटना जिले में वर्तमान में 5,665 बीएलओ और 527 बीएलओ सुपरवाइजर्स कार्यरत हैं। मतदाता केंद्रों के युक्तिकरण (rationalization) की प्रक्रिया के अंतर्गत पूर्व के 4,906 मतदान केंद्रों में 759 नए मतदान केंद्रों को जोड़ा गया है, जिसके लिए नव नियुक्त बीएलओ की तैनाती की गई है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पुनरीक्षण की समस्त प्रक्रिया नियमबद्ध, पारदर्शी और समयबद्ध रूप में पूरी की जाए ताकि पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मिलित करने की प्रक्रिया में कोई त्रुटि न हो।

पटना जिला प्रशासन की अपील:
जिला प्रशासन सभी पात्र नागरिकों से आग्रह करता है कि वे आगामी अवधि में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन, विलोपन या स्थानांतरण से संबंधित दावे/आपत्तियाँ समय पर दर्ज कराएं और अपने मताधिकार की रक्षा सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे