पटना, 27 अगस्त 2025।
मॉनसून में हुई भारी बारिश और जलजमाव को देखते हुए पटना नगर निगम ने सात वार्डों में विशेष एंटी-लार्वा अभियान शुरू किया है। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने निरीक्षण के दौरान जल-जमाव की स्थिति पर चिंता जताई और तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया।
इन वार्डों में होगी विशेष कार्रवाई
जल-जमाव की समस्या विशेष रूप से वार्ड संख्या 02, 32, 44, 45, 46, 47 और 56 में देखने को मिली। इन वार्डों में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम ने प्रत्येक प्रभावित वार्ड में पाँच अतिरिक्त एंटी-लार्वा टीमों को तैनात करने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि पहले से ही शहरभर में 375 टीम सेक्टरवार कार्यरत हैं, जिनके अलावा यह नई टीमें सक्रिय की जा रही हैं।
निगम आयुक्त के निर्देश
प्रभावित क्षेत्रों में शत-प्रतिशत एंटी-लार्वा छिड़काव सुनिश्चित किया जाए।
की गई कार्रवाई का फोटो और वीडियो दैनिक आधार पर वाट्सएप ग्रुप में साझा करना अनिवार्य होगा।
नोडल अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक और पर्यवेक्षक सीधे निगरानी करेंगे और कर्मियों को आवश्यक सहयोग देंगे।
नागरिकों से अपील
नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, क्योंकि यही मच्छरों के प्रजनन का मुख्य कारण है। निगम ने शहरवासियों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की और बताया कि किसी समस्या की स्थिति में नागरिक टोल फ्री नंबर 155304 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह विशेष अभियान डेंगू और चिकनगुनिया पर नियंत्रण के साथ-साथ शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।