पटना, 26 जुलाई 2025 —
बिहार में गंगा की स्वच्छता और जनजागरण अभियान को और गति देने के उद्देश्य से बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय शुभम कुमार और प्रसिद्ध लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। यह घोषणा बुडको के प्रबंध निदेशक श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा की गई।
गंगा स्वच्छता अभियान में पटना बना नया मॉडल: ‘चका चक पटना’ पहल से नई सोच की शुरुआत
उन्होंने कहा, “शुभम कुमार और डॉ. नीतू कुमारी नवगीत दोनों अपने-अपने क्षेत्र में जन-जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर उल्लेखनीय कार्य कर चुके हैं। इनके जुड़ने से ‘नमामि गंगे’ मिशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी।”
शुभम कुमार — युवा पर्यावरण संरक्षक
‘बिंग हेल्पर फाउंडेशन’ के संस्थापक शुभम कुमार पिछले सात वर्षों से गंगा घाटों की सफाई में जुटे हैं। उनका कार्य सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकल कर 2.6 लाख ट्री गार्ड बनाए, जिससे 50,000 से अधिक पौधों की सुरक्षा और सिंचाई संभव हो सकी।
पटना नगर निगम की मानसून तैयारी: जलजमाव से निपटने के लिए 364 पंप किए गए सक्रिय
उनकी प्रमुख पहलें:
हर रविवार गंगा सफाई अभियान — लगातार 7 वर्षों से
44 ड्रेस चेंजिंग रूम का निर्माण — महिला सुविधा के लिए
महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा
स्वच्छता की नई उड़ान: पटना देश के टॉप 21 शहरों में शामिल, गंगा टाउन में हासिल की चौथी रैंक
डॉ. नीतू कुमारी नवगीत — लोकगीतों के जरिए स्वच्छता का संदेश
लोक गायन की प्रसिद्ध कलाकार और पटना नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत अपने मधुर लोकगीतों और नवगीतों के माध्यम से समाज को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही हैं।
उनका मानना है कि “कला समाज का आइना है, और जब कला के माध्यम से जनमानस तक कोई संदेश पहुँचता है तो उसका प्रभाव गहरा होता है।”
‘नमामि गंगे’ को मिलेगा नया ऊर्जा
शुभम कुमार और डॉ. नीतू कुमारी नवगीत का ‘नमामि गंगे’ परियोजना से जुड़ना गंगा संरक्षण आंदोलन को सांस्कृतिक, सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टि से सशक्त बनाएगा। ये दोनों हस्तियां अपने कार्यों से आमजनों को गंगा की स्वच्छता और संरक्षण के लिए न केवल प्रेरित करेंगी, बल्कि जन-भागीदारी को भी सशक्त बनाएंगी।
बुडको की योजनाओं की अब होगी रोजाना समीक्षा — कार्य में तेजी लाने के लिए एमडी ने दिए सख्त निर्देश
बुडको का यह कदम न केवल गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि यह साबित करेगा कि समाज के विभिन्न वर्गों से आए लोग जब एकजुट होते हैं, तो स्वच्छता जैसे अभियान जन आंदोलन बन जाते हैं।