पटना, 29 जुलाई 2025:
लगातार हो रही बारिश के कारण पटना के कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में नगर निगम पूरी मुस्तैदी के साथ जल निकासी कार्य में जुटा है। मंगलवार को शहर की मेयर सीता साहू ने खुद पहाड़ी स्थित ड्रेनेज पंपिंग प्लांट का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और कर्मियों के साथ-साथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मेयर ने जोर देते हुए कहा कि नगर निगम की टीम लगातार फील्ड में काम कर रही है ताकि जलजमाव की समस्या से लोगों को जल्द राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि जल निकासी के कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नगर निगम द्वारा एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 155304 भी जारी किया गया है, जिस पर आम नागरिक जलजमाव से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। मेयर ने शहरवासियों से अपील की कि वे इस नंबर का उपयोग कर नगर निगम को अपनी समस्याओं की जानकारी दें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।
निरीक्षण के दौरान सीता साहू ने अधिकारियों को छटंकी पुल के पास नया संप हाउस बनाने के निर्देश भी दिए, जिससे भविष्य में जलजमाव की स्थिति से और प्रभावी तरीके से निपटा जा सके।
नगर निगम के अधिकारी भी इस निरीक्षण के दौरान मौजूद थे और ज़मीनी स्तर पर काम की निगरानी करते नजर आए। मेयर सीता साहू की सक्रियता को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि शहर जल्द ही जलजमाव की समस्या से निजात पा लेगा।
