Wednesday, March 12, 2025
HomeTop Storiesजदयू नेता अशोक चौधरी का राजद में बड़ी फूट की दावेदारी, राजद...

जदयू नेता अशोक चौधरी का राजद में बड़ी फूट की दावेदारी, राजद डिफेंसिव मोड़ में

अभी दो तीन पहले राज्य सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राजद नेताओं की तरफ से जोरशोर से यह दावा किया गया था कि मंत्रिमंडल विस्तार में अनेक जदयू विधायको को जगह नहीं मिलने के कारण पार्टी में भारी असंतोष है, और जल्द ही बड़ी संख्या में ये असंतुष्ट विधायक पार्टी छोड़ सकते है।

बिहार: चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार, भाजपा कोटे से सात नए मंत्री

इस बयान बाजी के तीन दिन बीत जाने के वाबजूद जदयू में तो कोई फूट नहीं हुई, लेकिन आज जदयू नेता अशोक चौधरी ने जल्द ही राष्ट्रीय जनता दल में बड़ी फूट का दावा किया है। जदयू नेता चौधरी के इस बयान पर राजद में खलबली देखी जा सकती है। इस मामले में राजद नेता पलटवार न करते हुए डिफेंसिव मोड़ में दिखे।

राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हिंदू संगठन सख्त

ज्ञात हो कि आज ही जदयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में जल्द ही बड़ा विभाजन होने वाला है. उन्होंने कहा कि राजद में असंतोष गहराता जा रहा है और इससे कई नेता पार्टी छोड़ सकते हैं.

बिहार: चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार, भाजपा कोटे से सात नए मंत्री

राजद ने अशोक चौधरी के दावे को खारिज करते हुए राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि अशोक चौधरी को राजद की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

पटना में 300 पुलिस वालों पर होगी एफआईआर, एसएसपी ने दिया आदेश

उन्होंने कहा कि राजद संघर्ष और विचारधारा की पार्टी है, जो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है. उन्होंने चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह खुद अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर असमंजस में हैं और उनके परिवार के सदस्य विभिन्न पार्टियों में पद हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

#BPSC मुद्दे पर चिराग पासवान प्रशांत किशोर के साथ, धांधली हुई, दुबारा परीक्षा हो

लेकिन अपने बयान में कही भी राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने पार्टी में फूट की संभावना को खारिज नहीं किया है। ऐसे में राजनैतिक गलियारे में राजद संगठन में अंदरूनी उठापटक की संभावना व्यक्त की जा रही है। और इसके चौंकानेवाले परिणाम आने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे