Monday, July 28, 2025
HomeTop Storiesनिर्वाचक सूची पुनरीक्षण में जीविका कैडर व अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स की अहम...

निर्वाचक सूची पुनरीक्षण में जीविका कैडर व अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स की अहम भागीदारी: अथमलगोला से लेकर पटना नगर निगम तक व्यापक अभियान

पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. के निर्देशन में पटना जिले में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता जागरूकता व पंजीकरण कार्य को गति दी जा रही है। इस अभियान में प्रशासन ने जीविका, आईसीडीएस, एनयूएलएम और विकास मित्र जैसी जमीनी स्तर की इकाइयों की जबरदस्त भागीदारी सुनिश्चित की है।

पटना के नए डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने संभाला मोर्चा: भू-माफिया, शराब व बालू तस्करों पर होगी ‘नो टॉलरेंस’ कार्रवाई

अथमलगोला प्रखंड सहित जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका कैडर को बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के साथ समन्वय करते हुए नियुक्त किया गया है। जिले के 3,356 बूथों पर 3,356 जीविका कैडर गणना फॉर्म के वितरण व संग्रहण में BLOs को सहयोग कर रहे हैं।

पटना में अतिक्रमण पर जिला प्रशासन की सख्ती — डीएम डॉ. त्यागराजन एस. एम. ने दिए निर्देश, पुनः अतिक्रमण पर दर्ज हो प्राथमिकी

इसके अतिरिक्त, आईसीडीएस (आंगनवाड़ी) की 4,978 सेविकाएं फैसिलिटेटर की भूमिका में घर-घर जाकर पात्र नागरिकों को जागरूक कर रही हैं, ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

पटना में मूक-बधिर बच्चों के लिए नई पहल, एडिप योजना के तहत कोक्लियर इम्प्लांट पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ

पटना नगर निगम क्षेत्र में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) के तहत 20 कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन के माध्यम से 7,960 शहरी समूह सदस्य वार्ड स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण में सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।

JEEViKa भारत का सबसे बड़ा ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम

वहीं अनुसूचित जाति बहुल 1,941 टोलों में 500 विकास मित्रों को भी विशेष रूप से नामित किया गया है ताकि हाशिये पर रह रहे समुदायों को सूची में सम्मिलित किया जा सके और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो।

पटना डीएम ने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण, निर्वाचन सूची पुनरीक्षण को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्देश

प्रशासन का उद्देश्य: समावेशी और सटीक मतदाता सूची

पटना डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा, “यह पुनरीक्षण अभियान केवल तकनीकी प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने की दिशा में एक समर्पित प्रयास है। जमीनी स्तर पर कार्यरत कैडर, सेविका और विकास मित्र लोकतंत्र के सच्चे वाहक हैं।”

जनवितरण प्रणाली की सुदृढ़ता हेतु जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की अहम बैठक, डीएम ने दिए कड़े निर्देश

व्यापक जन-संपर्क और गणना फॉर्म का वितरण

मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान घर-घर जाकर गणना फॉर्म (Form-6, 7, 8) का वितरण और संग्रह किया जा रहा है। जिन नागरिकों की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या होने वाली है, उनके लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे