Wednesday, September 3, 2025
HomeTop Storiesपटना जिले में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ऑटो की टक्कर में...

पटना जिले में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ऑटो की टक्कर में 8 लोगों की मौत, कई घायल

. ऑटो और ट्रक की भिड़ंत में 8 की मौत, कई घायल 2. हिलसा से फतुहा जा रही थी ऑटो, रास्ते में हुआ हादसा 3. सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं 4. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी 5. स्थानीय विधायक ने मुआवजा देने की मांग की

बिष्णु नारायण चौबे 

पटना, 23 अगस्त 2025।
पटना जिले के दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रक और ऑटो की सीधी टक्कर में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो हिलसा के एक गांव से फतुहा की ओर जा रही थी कि तभी सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें से 8 की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने इस भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सरकार से मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।

खुसरूपुर स्टेशन पर रेल एसपी का औचक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

यह भी पढ़े

अन्य खबरे