पटना, 13 सितम्बर 2025
बिहार विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव ने आज दो महत्वपूर्ण अवसरों पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
हिंदी दिवस पर संदेश
हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, सभ्यता और सामाजिक एकता का प्रतीक है।
उन्होंने याद दिलाया कि 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को देवनागरी लिपि में भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया था। पहली बार हिंदी दिवस वर्ष 1953 में मनाया गया था।
अध्यक्ष ने कहा कि यह दिन हमें मातृभाषा पर गर्व और सम्मान की भावना के साथ इसके प्रचार-प्रसार का संकल्प लेने का अवसर देता है।
जीवित्पुत्रिका व्रत की बधाई
माननीय अध्यक्ष ने सभी व्रती माताओं को अखंड सौभाग्य और संतान की कुशलता की मंगलकामनाएँ देते हुए जीवित्पुत्रिका व्रत (जिउतिया/जितिया) की भी शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार इस व्रत को रखने वाली माताओं को संतान-वियोग का कष्ट नहीं उठाना पड़ता। इस व्रत में जीमूतवाहन की कथा, चील-सियारिन की पूजा तथा मरुआ की रोटी और नोनी की साग खाने की परंपरा है।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार आश्विन कृष्ण अष्टमी, रविवार 14 सितम्बर को रोहिणी नक्षत्र और जयद योग में महिलाएँ अपनी संतान की लंबी आयु और वंश वृद्धि की कामना से यह व्रत करेंगी।