जेंडर रेशियो और युवा मतदाताओं की संख्या में हुआ सुधार, 66% मतदान का लक्ष्य रखा गया
पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के अंतर्गत निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। बैठक में सभी मान्यता-प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अभियान के सफल संचालन पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन तथा भारत निर्वाचन आयोग के प्रयासों की सराहना की।
मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी
अंतिम प्रकाशित सूची के अनुसार पटना जिले की 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाता संख्या 48,15,294 हो गई है। यह संख्या 01 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची की तुलना में 1,63,600 अधिक है। प्रारूप सूची में कुल 46,51,694 मतदाता शामिल थे।
जेंडर रेशियो और युवा मतदाताओं में सुधार
प्रारूप सूची में 892 का जेंडर रेशियो था जो अब बढ़कर 895 हो गया है। जिलाधिकारी ने इसे सकारात्मक संकेत बताते हुए और सुधार की आवश्यकता पर बल दिया।
18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी है। प्रारूप सूची में 55,058 युवा मतदाता दर्ज थे, जो अब बढ़कर 81,013 हो गए हैं। इसमें कुल 25,955 की शुद्ध वृद्धि हुई है, जिसमें 16,060 पुरुष और 9,895 महिला मतदाता शामिल हैं।
अभियान का उद्देश्य और पारदर्शिता
डीएम ने कहा कि इस अभियान का एकमात्र उद्देश्य था कि “कोई मतदाता छूटे नहीं और कोई भी अपात्र नाम शामिल न हो।” इसके लिए 5,665 बीएलओ, 527 सुपरवाइजर, 14 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, करीब 100 सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के हजारों कर्मियों व वॉलंटियर्स ने सक्रिय भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि सभी राजनैतिक दलों को पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु साप्ताहिक बैठक के माध्यम से दावे-आपत्तियों की स्थिति की जानकारी दी जाती रही।
मतदाता जागरूकता पर जोर
डीएम ने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 में जिले का मतदान प्रतिशत कम से कम 66% लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए “मिशन 60” अभियान और विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “जागरूक मतदाता हमारे लोकतंत्र की रीढ़ हैं। उच्च मतदान प्रतिशत से लोकतंत्र को नया आयाम मिलेगा।”
हेल्पलाइन और ऑनलाइन सुविधा
डीएम ने बताया कि कोई भी मतदाता अपना नाम अंतिम सूची में ऑनलाइन https://voters.eci.gov.in, https://ceoelection.bihar.gov.in अथवा मोबाइल एप ECINET पर देख सकता है। ऑफलाइन व्यवस्था के लिए बीएलओ, प्रखंड, अनुमंडल या जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
निर्वाचक सूची से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की टोल-फ्री हेल्पलाइन 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
डीएम ने सभी राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों से अपील की कि वे आगामी चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लें और मतदान अवश्य करें।
