पटना, 18 सितम्बर 2025।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी, पटना के निर्देश पर जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना में राजनीति विज्ञान विभाग एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष निर्वाचन साक्षरता सत्र का आयोजन किया गया।
लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में युवाओं की भूमिका पर जोर
कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या प्रो. साधना ठाकुर ने किया। उन्होंने छात्राओं से लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। प्राचार्या ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इसे मजबूत बनाना हमारी जिम्मेदारी है। मतदान अवश्य करें।”
राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष श्री राजीव शंकर सिन्हा ने छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया एवं मतदान के महत्व के साथ-साथ इससे जुड़े नियम-कानूनों की जानकारी दी।
विशेषज्ञों ने दी विस्तृत जानकारी
मुख्य वक्ता के रूप में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) पटना, श्री लोकेश कुमार झा, स्वीप आइकन व लोकगायिका डॉ. नीतू नवगीत, तथा अमृत राज (जीविका यंग प्रोफेशनल) ने छात्राओं को चुनाव साक्षरता, मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया, लोकतंत्र एवं नागरिक भागीदारी से जुड़ी जानकारी दी।
डीपीआरओ श्री झा ने मिशन सिक्सटी अभियान के तहत 66% मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने छात्राओं को टोल-फ्री नंबर 1950, मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेज, बूथ पर मिलने वाली सुविधाएं और भारत निर्वाचन आयोग की विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया।
गीतों से जगाई मतदान की चेतना
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही स्वीप आइकॉन लोकगायिका डॉ. नीतू नवगीत, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक गीतों के माध्यम से छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक किया। उनके गीत “लोकतंत्र एक महापर्व है, मिलकर इसे मनाते हैं, देश की खातिर चलिए हम सब अपना वोट गिराते हैं…” ने उपस्थित छात्राओं को मतदान की ओर प्रेरित किया।
डॉ. नवगीत ने कहा कि “मतदान हमारा अधिकार है, इसे न छोड़ें। चुनाव के दिन सभी लोग अपने परिवार के साथ मतदान अवश्य करें।”
मतदान की व्यावहारिक जानकारी
कॉलेज के गैर-शिक्षण कर्मचारी भोला सिंह एवं नवीन मिश्रा ने छात्राओं को मतदान की व्यावहारिक प्रक्रिया समझाई। वहीं निर्वाचन साक्षरता क्लब की समन्वयक डॉ. सपना बरुआ ने वोटिंग की तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएँ, शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सपना बरुआ ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन छात्रा श्रेया (B.A. 5th Semester) ने प्रस्तुत किया।