Saturday, September 13, 2025
HomeTop Storiesनिर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान : जिलाधिकारी ने कहा– “कोई मतदाता...

निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान : जिलाधिकारी ने कहा– “कोई मतदाता छूटे नहीं, कोई अपात्र जुड़े नहीं”

पटना, 28 अगस्त।

निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 के तहत गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान का मूल उद्देश्य है– “कोई मतदाता छूटे नहीं और कोई भी अपात्र निर्वाचक सूची से जुड़ने न पाए।” उन्होंने बताया कि निर्वाचकों की सुविधा और सहयोग के लिए पूरा निर्वाचन तंत्र मिशन मोड में काम कर रहा है।

4 दिन शेष, विशेष कैम्प का लाभ उठाएँ

डीएम ने बताया कि प्रारूप निर्वाचक सूची पर दावा और आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि 1 सितम्बर 2025 है, यानी अब सिर्फ 4 दिन शेष हैं। इसके लिए सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों और शहरी निकाय कार्यालयों में प्रतिदिन विशेष कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि अब तक फॉर्म-6 (नाम जोड़ने हेतु) के 43,520 आवेदन, फॉर्म-7 (नाम हटाने हेतु) के 10,668 आवेदन और फॉर्म-8 (संशोधन हेतु) के 25,669 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका गुणवत्तापूर्ण निष्पादन किया जा रहा है।

मतदाता संख्या और लक्ष्य

डीएम ने बताया कि प्रारूप सूची में 46,51,694 निर्वाचकों के नाम दर्ज हैं, जो पिछले सूचीबद्ध मतदाताओं का 92.16% है। शेष 3,95,500 मतदाता विभिन्न कारणों – मृत्यु, स्थायी स्थानांतरण या दोहरे पंजीकरण – के कारण सूची से बाहर किए गए हैं।

व्यापक भागीदारी की अपील

डॉ. त्यागराजन ने सभी राजनीतिक दलों, प्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील की कि वे इस पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएँ और योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएँ। उन्होंने कहा कि हर शनिवार-रविवार को भी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहते हैं।

शिकायतों के लिए हेल्पलाइन 1950

निर्वाचन कार्य की पारदर्शिता और शिकायतों के त्वरित निपटारे हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में नियंत्रण कक्ष और टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 संचालित है।

जिलाधिकारी ने दोहराया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

DM Patna in St Xavier’s Patna | Chief Guest | Science Exibition 2025

यह भी पढ़े

अन्य खबरे