Saturday, September 13, 2025
HomeTop Storiesमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा व नालंदा में हुए भीषण हादसों पर...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा व नालंदा में हुए भीषण हादसों पर जताया गहरा शोक, परिजनों को मुआवज़े का निर्देश

राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दरभंगा और नालंदा जिलों में हुई अलग-अलग दुखद घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमला नदी में नहाने के दौरान 4 बच्चियों की डूबकर हुई मौत को उन्होंने अत्यंत दुखद बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत सभी लोगों के परिजनों को अविलंब 04-04 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।

पटना जिले में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ऑटो की टक्कर में 8 लोगों की मौत, कई घायल

वहीं, नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के भेण्डा गांव के पास बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर हुई कार दुर्घटना में 03 लोगों की मौत पर भी मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जताया। उन्होंने इस दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

पटना: ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में 8 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया गहरा शोक

मुख्यमंत्री जी ने दोनों घटनाओं में दिवंगत आत्माओं की चिर शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे