Saturday, September 13, 2025
HomeTop Storiesपटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज ‘मशाल’ खेल प्रतियोगिता में बिहटा, फतुहा और...

पटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज ‘मशाल’ खेल प्रतियोगिता में बिहटा, फतुहा और बाढ़ प्रखण्ड का दबदबा

पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में चल रही चार दिवसीय पटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज ‘मशाल’ खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई खेलों में रोमांचक मुकाबले हुए।

बालक अंडर-16 फुटबॉल के फाइनल में बिहटा प्रखण्ड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मसौढ़ी प्रखण्ड को 9-4 गोल के अंतर से पराजित कर खिताब जीता। विजेता टीम के विशाल ने पाँच और अभिजित ने चार गोल दागे, जबकि मसौढ़ी की ओर से मंजित ने तीन और मिथलेश ने एक गोल किया। सेमीफाइनल में मसौढ़ी ने दानापुर को 5-0 से और बिहटा ने धनरूआ को 3-1 से हराया था।

वाॅलीबाॅल बालक अंडर-16 फाइनल में फतुहा प्रखण्ड ने बख्तियारपुर को कड़े संघर्ष में 26-20, 12-25, 25-19 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल में फतुहा ने पालीगंज को 25-16, 25-22 से और बख्तियारपुर ने मोकामा को 23-25, 25-17, 25-18 से हराया था।

कबड्डी में बाढ़ प्रखण्ड ने बालक और बालिका—दोनों वर्गों में विजेता बनकर अपना दबदबा कायम रखा। बालक वर्ग फाइनल में बाढ़ ने दुल्हिन बाजार को 39-11 से, जबकि बालिका वर्ग में बिहटा को 32-08 से हराया। सेमीफाइनल में दुल्हिन बाजार ने फतुहा को 38-18 से और बाढ़ ने पटना सदर को 34-25 से मात दी। बालिका सेमीफाइनल में बाढ़ ने मोकामा को 42-40 से और बिहटा ने दानापुर को 29-28 से हराया।

विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
श्री ओम प्रकाश ने बताया कि बुधवार से प्रतियोगिता के तहत बालक एवं बालिका अंडर-14 आयु वर्ग के एथलेटिक्स (60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो), साइक्लिंग (5 किमी, 3 किमी), कबड्डी और फुटबॉल मुकाबलों की शुरुआत होगी।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे