Friday, September 12, 2025
HomeTop Storiesसभी बच्चों के लिए विद्यालयों में आयोजित होंगे आधार बायोमेट्रिक अपडेट शिविर

सभी बच्चों के लिए विद्यालयों में आयोजित होंगे आधार बायोमेट्रिक अपडेट शिविर

पटना, 3 सितम्बर

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बच्चों के आधार में बायोमेट्रिक अपडेट को प्रोत्साहित करने के लिए पूरे बिहार में विद्यालयों में आधार शिविर आयोजित करने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार नामांकन में केवल चेहरा और जन्म संबंधी विवरण दर्ज किया जाता है। लेकिन पाँच वर्ष और पंद्रह वर्ष की आयु प्राप्त करने पर अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक अपडेट करना आवश्यक है। इसके तहत बच्चे का फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और चेहरा अपडेट किया जाता है। यह अपडेट आगे चलकर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे NEET, IIT-JEE) में पंजीकरण, छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ उठाने और अन्य सरकारी सेवाओं में सहायक होगा।

यूआईडीएआई ने स्पष्ट किया है कि सभी बच्चों को आधार बायोमेट्रिक सेवाओं का लाभ निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि निर्धारित आयु से बाहर बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर प्रति अपडेट 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

इसी क्रम में 3 और 4 सितम्बर 2025 को पटना स्थित केंद्रीय विद्यालय बेली रोड में दो दिवसीय आधार शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान विशेषज्ञ टीम विद्यार्थियों और अभिभावकों को बायोमेट्रिक अपडेट प्रक्रिया और आधार से जुड़ी सुविधाओं के बारे में जानकारी देगी।

यूआईडीएआई के अधिकारी स्कूलों और संस्थानों से भी अपील कर रहे हैं कि वे अपने परिसरों में ऐसे शिविर आयोजित करने हेतु राज्य कार्यालय से संपर्क करें। इच्छुक संस्थान dd3-ronrc@uidai.net.in पर अनुरोध भेज सकते हैं।

बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, शिक्षा विभाग तथा सीएमओ बिहार ने भी आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट अवश्य कराएं।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे