Thursday, November 6, 2025
Homeसुधा उत्पादों के दाम घटे, उपभोक्ताओं को सीधा फायदा, नयी दरें 22...

सुधा उत्पादों के दाम घटे, उपभोक्ताओं को सीधा फायदा, नयी दरें 22 सितम्बर से प्रभावी होंगी

पटना, 21 सितम्बर 2025 : बिहार के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। अब सुधा के दूध और दुग्ध उत्पाद सस्ते हो गए हैं। दरअसल, भारत सरकार ने 3 सितम्बर को आयोजित जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में कुछ दुग्ध उत्पादों पर कर दरें घटाने का निर्णय लिया था। इसके अनुपालन में बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (काॅम्फेड) ने सुधा ब्रांड के विभिन्न उत्पादों के दामों में कमी की घोषणा की है। नई दरें 22 सितम्बर से लागू होंगी।

कौन-कौन से उत्पाद सस्ते हुए?

👉 मक्खन (बटर) – 50 ग्राम पैक अब 32 की जगह 31 रुपये, 100 ग्राम 56 की जगह 55 रुपये और 500 ग्राम 275 की जगह 270 रुपये का मिलेगा।

👉 पनीर – 100 ग्राम पैक 47 की जगह 46 रुपये, 200 ग्राम 90 की जगह 85 रुपये और 500 ग्राम 210 की जगह 205 रुपये का होगा।

👉 दूध उत्पाद – टेट्रा पैक टोन्ड मिल्क 1000 एम.एल. 74 से घटकर 73 रुपये और डी.टी.एम. मिल्क 1000 एम.एल. 70 से घटकर 68 रुपये मिलेगा। एलेस्टर टोन्ड मिल्क 200 एम.एल. 14 रुपये, 500 एम.एल. 32 रुपये और 1000 एम.एल. 63 रुपये में उपलब्ध होगा। एलेस्टर स्टैंडर्ड मिल्क 500 एम.एल. अब सिर्फ 34 रुपये का मिलेगा।

👉 अन्य उत्पाद – एप्पल जूस 200 एम.एल. का पैक 24 रुपये में मिलेगा, जो पहले 25 रुपये का था।

👉 घी – स्पेशल पाउच घी 200 एम.एल. 143 रुपये, 500 एम.एल. 315 रुपये, 1000 एम.एल. 630 रुपये का होगा। वहीं स्पेशल टेट्रा पैक घी 500 एम.एल. 325 रुपये और स्पेशल टीन पैक घी 1 किग्रा 640 रुपये में मिलेगा।

उपभोक्ताओं को सलाह

काॅम्फेड ने बताया कि फिलहाल बाजार में पुराने पैकेजिंग वाले कुछ उत्पाद मौजूद हैं, जिन पर पुरानी एम.आर.पी. अंकित है। ऐसे उत्पाद भी उपभोक्ताओं को नयी दरों पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। खरीदारी करते समय उपभोक्ता दुकानदार से नयी दर की पुष्टि कर लें।

काॅम्फेड का यह कदम सीधे तौर पर उपभोक्ताओं की जेब पर राहत देगा। सुधा ने हमेशा शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद देने का वादा किया है, और दामों में की गई यह कमी उसी दिशा में एक सराहनीय पहल है।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे