Saturday, September 13, 2025
HomeTop Storiesपटना नगर निगम सतर्क : वार्ड 47 में जलनिकासी अवरोध पर अज्ञात...

पटना नगर निगम सतर्क : वार्ड 47 में जलनिकासी अवरोध पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर

पटना, 28 अगस्त। पटना नगर निगम की ओर से शहर की जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को वार्ड 47 (पटेल रोड एवं कुम्हार चौक क्षेत्र) में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नालों और मैनहोल में जानबूझकर बड़े-बड़े पत्थर और कचरा डालकर जल निकासी व्यवस्था को बाधित करने का मामला सामने आया है।

पटना में रिकॉर्ड समय में जलनिकासी सुनिश्चित, बीएसडीएमए उपाध्यक्ष ने की ICCC की सराहना

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, जिन नालों में बरसात के दौरान पानी का सुचारु निकास हो रहा था, वहीं पर 20 से 25 किलो तक के पत्थर और भारी कचरा डालकर नालों को जाम कर दिया गया। इस कृत्य से क्षेत्र की स्वच्छता और जल निकासी व्यवस्था प्रभावित हुई।

पटना नगर निगम की पहल : ‘नो प्लास्टिक – फ़ैन्टास्टिक’ अभियान से शहर होगा स्वच्छ और सुरक्षित

सूचना मिलते ही नगर निगम के कर्मचारियों ने तुरंत सफाई अभियान शुरू किया और अवरोधों को हटाने का काम जारी रखा। साथ ही, इस मामले में स्थानीय बहादुरपुर थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पटना के मल्टी मॉडल हब में लगेगा आधुनिक ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले और स्वचालित टिकट कियोस्क, यात्रियों को मिलेगी स्मार्ट सुविधा

नगर आयुक्त श्री अनिमेष कुमार पराशर ने घटना को गंभीर मानते हुए पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे नियमित रूप से वार्डों का निरीक्षण करें और ऐसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि –

“नगर निगम नागरिकों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है। कुछ असामाजिक तत्वों की हरकतें न केवल शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बाधित करती हैं, बल्कि आम नागरिकों के जीवन को भी प्रभावित करती हैं। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

यह भी पढ़े

अन्य खबरे