Saturday, September 13, 2025
HomeTop Storiesपटना होगा “बॉटल बैंक” से प्लास्टिक मुक्त, स्मार्ट सिटी में शुरू हुई...

पटना होगा “बॉटल बैंक” से प्लास्टिक मुक्त, स्मार्ट सिटी में शुरू हुई नई पहल

पटना, 27 अगस्त 2025।

पटना को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त और स्वच्छ बनाने की दिशा में “नो प्लास्टिक फैंटास्टिक” अभियान के तहत एक अनोखी पहल शुरू की गई है। शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों तथा गंगा घाटों पर विशेष “बॉटल बैंक” कलेक्शन बिन लगाए जाएंगे।

स्मार्ट सिटी एमडी सह नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि यह पहल न केवल पटना को प्लास्टिक मुक्त बनाने में कारगर साबित होगी, बल्कि पर्यावरण बचाने की दिशा में भी अहम योगदान देगी। इकट्ठा की गई बोतलों को एमआरएफ सेंटर में भेजकर पूरी तरह से रीसायकल किया जाएगा।

बॉटल बैंक की विशेषताएं

ऊँचाई : करीब 7 फीट

क्षमता : 350 से 500 बोतलें

स्थापना : गंगा घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर

गौरतलब है कि इन बॉटल बैंकों का निर्माण बीइंग हेल्पर फाउंडेशन के शुभम कुमार द्वारा किया जा रहा है। अभियान के पहले चरण में 20 प्रमुख स्थानों और घाटों पर स्थायी बॉटल बैंक लगाए जाएंगे। इसके अलावा, 5 मूवेबल बॉटल बैंक भी तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें रैलियों, मेलों और आयोजनों में उपयोग में लाया जाएगा।

पर्यावरण को मिलेगा लाभ

इन बैंकों में डाली गई प्लास्टिक बोतलों को इकट्ठा कर क्रश किया जाएगा और फिर “ग्रैन्यूल्स” में बदला जाएगा। इन ग्रैन्यूल्स से ईंट, पैकेजिंग सामग्री और अन्य उपयोगी वस्तुएँ तैयार की जाएंगी। अनुमान है कि इस पहल के माध्यम से हर महीने 20,000 से 25,000 प्लास्टिक बोतलों को पुनः उपयोग में लाया जा सकेगा।

यह पहल गंगा और अन्य नदियों को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाने के साथ ही शहर को स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल बनाने की दिशा में ऐतिहासिक साबित हो सकती है।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे