पटना | 26 अगस्त 2025
जिलाधिकारी पटना, डॉ. त्यागराजन एस. एम. ने आज बहादुरपुर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति, मुसल्लहपुर हाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कारोबारियों, दुकानदारों और स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, अंचल बाँकीपुर और पटना नगर निगम को नालियों की समुचित सफाई एवं कचरे के निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल-जमाव की समस्या से बचाव के लिए एहतियाती कदम तुरंत उठाए जाएं।
साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरतने तथा स्थानीय लोगों, दुकानदारों और कारोबारियों के साथ नियमित संपर्क में रहकर जन-सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
कदमकुआँ क्षेत्र का भी औचक निरीक्षण
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने कदमकुआँ क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पदाधिकारियों को यातायात प्रबंधन और जनहित से जुड़े मामलों में विशेष रुचि लेकर कार्य करने का सख्त निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शहर की साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था और पारदर्शिता प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।