पटना, 23 अगस्त 2025
त्योहारों के सीजन को देखते हुए पटना नगर निगम ने बिना अनुमति सड़क खुदाई करने वाली एजेंसियों और विभागों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने शनिवार को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शहर की किसी भी सड़क पर यदि बिना अनुमति गड्ढा किया गया पाया जाता है तो संबंधित एजेंसी पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
“न्यूज़ लहर” की आशंका सच साबित: सुरक्षा के बिना चल रहे निर्माण से हादसा
यह निर्णय उस समय आया है जब हाल ही में “न्यूज़ लहर” ने गत ५ अगस्त को पटना के न्यू डाक बंगला चौराहा रोड पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी का मुद्दा उठाया था। खबर में दिखाया गया था कि ठेकेदार द्वारा बिना बैरिकेड्स और चेतावनी संकेत लगाए सड़क की खुदाई की गई, जिससे गंभीर हादसे की आशंका बनी हुई थी।
न्यू डाकबंगला रोड पर मौत से जूझते वाहन चालक, नाले की खुदाई के बीच बिना सुरक्षा चल रहा ट्रैफिक
न्यूज लहर के इस चेतावनी भरे खबर के बावजूद इसमें कोई सतर्कता नहीं बरती गई और शुक्रवार दोपहर को वहां एक चारपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। लेकिन इस घटना की खबर भी न्यूज़ लहर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
इन्हीं शिकायतों और घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने सभी वार्डों और विभागों को कड़े निर्देश जारी किए हैं:
1. बिना अनुमति की खुदाई पर कार्रवाई – किसी भी एजेंसी या विभाग द्वारा अनधिकृत सड़क खुदाई पर तुरंत कानूनी कार्रवाई होगी।
2. सुरक्षा उपाय अनिवार्य – खुदाई स्थल पर चेतावनी संकेतक, बैरिकेड्स और अन्य सुरक्षा उपकरण लगाए जाने अनिवार्य होंगे।
3. निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करें – खुदाई कार्य को तय समय सीमा में पूरा करना होगा और कार्य के बाद सड़क को तुरंत रिस्टोर करना होगा।
4. प्रगति रिपोर्ट दें – विभागों को चल रहे कार्यों और की गई कार्रवाई की नियमित प्रगति रिपोर्ट नगर निगम को देनी होगी।
नगर आयुक्त ने कहा कि त्योहारों के दौरान यातायात और भीड़ बढ़ जाती है, ऐसे में खुले गड्ढे और बिना सुरक्षा के खुदाई नागरिकों के लिए गंभीर खतरा बनते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।
तीव्र बारिश के बीच पटना में युद्धस्तर पर जलनिकासी, 40 से अधिक शिकायतों का हुआ तत्काल निस्तारण
हेल्पलाइन नंबर 155304 पर करें शिकायत
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी उन्हें बिना अनुमति खुदाई या असुरक्षित गड्ढे नजर आते हैं तो तुरंत 155304 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।
न्यूज लहर इस खबर का श्रेय लेने की कोशिश नहीं कर रहा है। इन कड़े निर्देशों का संदर्भ कोई और भी हो सकता है। लेकिन अनिमेष कुमार पाराशर जैसे कार्यक्षम नगर आयुक्त होने के बावजूद ऐसी लापरवाही को उन तक पहुंचाना हर पटनावासी का कर्तव्य बनता है। नगर निगम के किसी भी अच्छे और बुरे कार्यों के लिए निगम अधिकारी को ही श्रेय या बदनामी झेलनी पड़ती है
हमने इसी विश्वास के साथ यह खबर चलाई थी। और अपनी खबर को सोशल मीडिया के विभिन्न हैंडलो से नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश की थी। आदेश जारी हो गए। पटना वासी अब खोदे गए रास्तों पर लगे सुरक्षा दीवारों को समझ कर सुरक्षित वाहन चला सकते है।
