पटना। स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक मुख्य राजकीय समारोह को लेकर गांधी मैदान में बुधवार को परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास संपन्न हुआ। इस दौरान पटना प्रमंडल के आयुक्त एवं केंद्रीय क्षेत्र, पटना के पुलिस महानिरीक्षक ने परेड की तैयारियों का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को त्रुटिरहित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी, पटना, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना समेत कई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे। आयुक्त ने कहा कि यह समारोह ‘फिक्स्ड टाइम-फिक्स्ड वेन्यू’ कार्यक्रम है, इसलिए सभी अधिकारी निर्धारित मापदंडों का अक्षरशः अनुपालन करें। उन्होंने मौसम में अचानक बदलाव जैसे आंधी, तूफान या बारिश को देखते हुए वैकल्पिक प्रबंध सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
20 टुकड़ियों ने किया मार्च पास्ट
परेड में कुल 20 टुकड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एसटीएफ, बीएसएपी-1, सिक्किम पुलिस, बीएसएपी बल-19 (महिला कमांडो), बिहार पुलिस (पुरुष), यातायात पुलिस (पटना), बिहार जेल पुलिस, मद्यनिषेध पुलिस, बीएचजी (पुरुष एवं महिला), एनसीसी (आर्मी, नेवी, एयर — पुरुष एवं महिला), स्काउट-गाइड (पुरुष एवं महिला) और स्वान दस्ता शामिल थे। साथ ही अग्निशमन दल, बैंड, बिगुलर और अश्वारोही पुलिस भी अभ्यास में सम्मिलित रही।
परेड निरीक्षण से पूर्व आयुक्त ने शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया।