पटना | 26 अगस्त 2025
पटना शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को अभियान के 16वें दिन पटना प्रमंडल आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निर्देश पर मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न अंचलों में कार्रवाई के दौरान कुल ₹26,700 का जुर्माना वसूला गया।
कहां-कहां चला अभियान
कंकड़बाग अंचल: ओल्ड बाईपास धनकी मोड़ से कांटी फैक्ट्री मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया। ₹7,700 जुर्माना वसूला गया।
बांकीपुर अंचल: कदमकुआं बाजार समिति से अतिक्रमण हटाया गया। 10 टोकरी जब्त, ₹3,000 जुर्माना वसूला गया।
पटना सिटी अंचल: कंगन घाट से गुरुद्वारा होते हुए चौक मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया। दुकानों और फल मंडी को हटाया गया। ₹2,000 जुर्माना वसूला गया।
नगर परिषद दानापुर: सगुना मोड़ से आरके पुरम व हाथीखाना मोड़ तक कार्रवाई हुई। अस्थायी अतिक्रमण, बांस, बल्ला और बालू हटाए गए। ₹14,000 जुर्माना वसूला गया।
आयुक्त के सख्त निर्देश
आयुक्त डॉ. सिंह ने संबंधित एसडीओ और एसडीपीओ को नियमित पर्यवेक्षण करने और पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए फॉलो-अप टीम सक्रिय रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ विधि-सम्मत और कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि थानाध्यक्ष अतिक्रमण हटाने की जानकारी स्टेशन डायरी में दर्ज करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी कीमत पर दोबारा अतिक्रमण न हो।
मॉनिटरिंग सेल का गठन
विशेष अभियान की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने एक 5 सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है, जिसमें पुलिस, नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। यह टीम लगातार निगरानी रखेगी।
प्रशासन की प्राथमिकता
आयुक्त ने कहा कि सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतिक्रमण और यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन शून्य सहिष्णुता की नीति पर काम करेगा।