Saturday, September 13, 2025
HomeTop Storiesसहरसा-राजेंद्रनगर इंटरसिटी (13227) पर खुसरूपुर स्टेशन के पास हुई पत्थरबाजी, महिला यात्री...

सहरसा-राजेंद्रनगर इंटरसिटी (13227) पर खुसरूपुर स्टेशन के पास हुई पत्थरबाजी, महिला यात्री दहशत मे

राजेश सिन्हा 

पटना। रविवार की देर शाम यात्रियों के लिए भय और चिंता का कारण बन गई, जब सहरसा से राजेंद्र नगर टर्मिनल जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13227) पर खुसरूपुर स्टेशन के आगे अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी। घटना रात लगभग 9 बजे की है, जब ट्रेन खुसरूपुर से खुलने के कुछ ही देर बाद अचानक तेज आवाज के साथ एसी चेयर कार (कोच C-1) की खिड़की पर पत्थर आकर लगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस समय सीट संख्या 69 पर एक महिला यात्री बैठी हुई थीं। अचानक हुए हमले से वे बुरी तरह घबरा गईं। यात्रियों ने तत्काल इसकी सूचना कोच के टीटीई शिव शंकर को दी। ट्रेन के अगले पड़ाव फतुहा स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान ट्रेन में सवार हुए और पूरे मामले की जांच की।

सौभाग्य से, यह हमला ऐसे कोच पर हुआ जिसकी खिड़कियों पर बंद कांच लगे हुए थे, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया। यदि यही घटना किसी जनरल बोगी या साधारण डिब्बे में हुई होती, तो यात्री गंभीर रूप से घायल हो सकते थे।

स्थानीय यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाए और गश्त व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का भरोसा मिल सके।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे