Saturday, September 13, 2025
HomeTop Storiesपटना में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान: 1 सितम्बर तक दाखिल करें दावा...

पटना में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान: 1 सितम्बर तक दाखिल करें दावा और आपत्ति, 5,665 मतदान केन्द्रों पर चल रहा विशेष अभियान दिवस

पटना, 30 अगस्त।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. के निर्देश पर निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025

के तहत तीन दिवसीय विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 30 अगस्त (शनिवार), 31 अगस्त (रविवार) और 1 सितम्बर (सोमवार) को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी मतदान केन्द्रों पर चल रहा है।

इस दौरान 5,665 मतदान केन्द्रों पर बीएलओ (मतदान केन्द्र-स्तरीय पदाधिकारी) उपस्थित रहकर मतदाताओं से दावा और आपत्ति (प्रपत्र-6, 7 व 8) प्राप्त कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं, संशोधित कराएं या आपत्ति दर्ज कराएं।

अब तक प्राप्त आवेदन

फॉर्म 6 (नया नाम जोड़ने हेतु): 55,791

फॉर्म 7 (नाम विलोपन हेतु): 12,185

फॉर्म 8 (संशोधन/स्थानांतरण हेतु): 30,042

 क्या करें मतदाता?

यदि नाम मतदाता सूची में नहीं है → फॉर्म-6 भरकर नाम जुड़वाएं।

यदि किसी नाम की प्रविष्टि गलत है या स्थानांतरण चाहिए → फॉर्म-8 भरें।

यदि अपात्र व्यक्ति का नाम शामिल है → फॉर्म-7 भरकर आपत्ति करें।

1 जुलाई 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले या 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष पूरे करने वाले पात्र नागरिक भी फॉर्म-6 भरकर पंजीकरण करवा सकते हैं।

विशेष कैम्प

2 अगस्त से 1 सितम्बर तक सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों और शहरी निकाय कार्यालयों (नगर परिषद, नगर निगम, अंचल कार्यालय) में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।

ऑनलाइन सुविधा

मतदाता voters.eci.gov.in अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी फॉर्म-6, 7 और 8 ऑनलाइन भर सकते हैं।

अंतिम तिथि

दावा और आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि 1 सितम्बर 2025 है। इसके बाद प्राप्त आवेदनों का निष्पादन 25 सितम्बर तक किया जाएगा और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितम्बर 2025 को होगा।

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि इस पूरे अभियान का उद्देश्य है –

“कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं और कोई भी अपात्र मतदाता सूची में शामिल न हो।”

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे इस मिशन मोड अभियान का हिस्सा बनकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करें। शिकायत या जानकारी के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन 1950 भी सक्रिय है।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे