मोतिहारी | 20 अगस्त 2025
बिहार पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 17 अगस्त को मोतिहारी साइबर थाने को शिकायत मिली थी कि उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के लोगों से एक संदिग्ध मोबाइल नंबर से 1,75,000 रुपये की मांग की गई है। शिकायत मिलते ही साइबर टीम सक्रिय हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार अपराधी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी करते थे। ये लोग बिजली बिल अपडेट करने, आसान लोन उपलब्ध कराने और फेक पुलिस बनकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर लोगों को धमकाकर पैसे वसूलते थे।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन और संदिग्ध खातों एवं एटीएम कार्ड से जुड़े सबूत बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इनके जरिए विभिन्न राज्यों से कई शिकायतें दर्ज हैं और ये आरोपी व्हाट्सऐप कॉल के माध्यम से लेन-देन और धोखाधड़ी को अंजाम देते थे।
बिहार पुलिस का कहना है कि ऐसे साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और आमजन से अपील की गई है कि किसी भी तरह की संदिग्ध कॉल या लिंक पर भरोसा न करें।