Thursday, November 6, 2025
HomeTop Storiesनवरात्रि में स्वच्छता पर पटना नगर निगम का विशेष अभियान – पूजा...

नवरात्रि में स्वच्छता पर पटना नगर निगम का विशेष अभियान – पूजा पंडालों में दिखेगा “स्वच्छता कलश”

पटना, 20 सितंबर 2025 – नवरात्रि पर्व के दौरान पटना नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक-मुक्त बनाने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का शुभारंभ गांधी मैदान परिसर से हुआ, जहाँ नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कर्मियों की बैठक कर टीमों को रात्रि निरीक्षण के लिए रवाना किया।

अपर नगर आयुक्त आशीष कुमार ने सभी अंचलों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थलों और पूजा पंडालों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जाए और इसकी निगरानी कार्यपालक पदाधिकारी स्वयं करें।

उन्होंने कहा कि, “दुर्गा पूजा के दौरान शहर में कचरे की मात्रा बढ़ जाती है, लेकिन इस बार हमारा लक्ष्य त्योहार को ‘कचरा-मुक्त’ और ‘प्लास्टिक-मुक्त’ बनाना है।”

अभियान की खास बातें

जीरो वेस्ट पंडाल – सभी पूजा समितियों को जीरो वेस्ट पंडाल बनाने का निर्देश, श्रेष्ठ पंडालों को सम्मानित किया जाएगा।

स्वच्छता का कलश – हर पंडाल में विशेष कलश की व्यवस्था, जिसमें पूजन सामग्री का कचरा डाला जाएगा।

बॉटल बैंक – प्लास्टिक बोतलों के निस्तारण के लिए अलग बैंक बनाया जाएगा।

जागरूकता टीम – आईईसी और बिंग हेल्पर की टीमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगी।

कचरा संग्रह – निगम की गाड़ियां ‘स्वच्छता कलश’ से नियमित कचरा उठाएंगी।

शिकायत व्यवस्था – गंदगी फैलाने वालों की शिकायत नागरिक हेल्पलाइन 155304 या व्हाट्सएप चैटबोट पर की जा सकती है।

अंचलवार जिम्मेदारी और रात्रि निरीक्षण

नगर निगम के सभी छह अंचलों – नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद और पटना सिटी – के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई की सीधी निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।

त्योहारों के दौरान रात्रि सफाई व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। इसके लिए अतिरिक्त मानवबल और वाहनों की तैनाती भी की जाएगी।

नागरिकों से अपील

नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि “मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी” की भावना के साथ सहयोग करें, कचरा केवल डस्टबिन में डालें और प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करें।

इस बैठक में अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी, वार्ड नोडल अधिकारी और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे