पटना, 18 सितंबर 2025।
स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से पटना नगर निगम ने गुरुवार को NIT घाट से “स्वच्छ टॉक” कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में सफ़ाई कर्मियों, स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम का मुख्य केंद्र नगर निगम की “जीवीपी” पहल रही, जिसके तहत सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रयासों और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
पटना नगर निगम ने ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का किया भव्य शुभारंभ, शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प
हर वार्ड में होगा स्वच्छ टॉक
नगर निगम ने बताया कि “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत यह पहल अब 2 अक्टूबर तक लगातार चलेगी और शहर के सभी 75 वार्डों में आयोजित की जाएगी। इस दौरान नागरिकों को न सिर्फ जागरूक किया जाएगा बल्कि विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान, पौधारोपण, रंगोली और स्वच्छता शपथ कार्यक्रम भी होंगे।
पटना में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान | नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर की अपील
गुरुवार को हुए प्रमुख आयोजन
नूतन राजधानी अंचल
वार्ड 28: रेलवे स्टेशन बाहरी परिसर
वार्ड 21: महावीर मंदिर एवं मस्जिद
पाटलिपुत्रा अंचल
वार्ड 2: आशियाना मार्केट क्षेत्र
कंकड़बाग अंचल
वार्ड 34: गायत्री मंदिर क्षेत्र
बांकीपुर अंचल
वार्ड 49: गांधी घाट क्षेत्र
अजीमाबाद अंचल
वार्ड 57: गुलजारबाग स्टेशन बाहरी परिसर
पटना सिटी अंचल
वार्ड 66: गुरुद्वारा परिसर
नागरिकों की भागीदारी पर जोर
इस अभियान के दौरान नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, उप नगर आयुक्त, निगरानी समिति के सदस्य, वार्ड पार्षद और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे। प्रतिभागियों ने अपने विचार और सुझाव साझा किए, ताकि पटना को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल करने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।