Thursday, November 6, 2025
Homeसेहतपटना नगर निगम ने शुरू किया एंटी-लार्वा और ब्लिचिंग छिड़काव का विशेष...

पटना नगर निगम ने शुरू किया एंटी-लार्वा और ब्लिचिंग छिड़काव का विशेष अभियान, मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम पर जोर

लगातार हो रही बारिश और उसके बाद उत्पन्न हुए जलजमाव की समस्या से पटना के निवासियों को राहत दिलाने के लिए पटना नगर निगम ने अहम कदम उठाया है। जल निकासी कार्य को तेज़ी से अंजाम देने के साथ-साथ अब निगम ने शहरभर में एंटी-लार्वा और चुना-ब्लिचिंग छिड़काव का विशेष अभियान शुरू कर दिया है, ताकि मच्छरजनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया आदि के फैलाव को समय रहते रोका जा सके।

नगर आयुक्त श्री अनिमेष कुमार पराशर ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जल निकासी के तुरंत बाद सभी प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि हर छिड़काव कार्य की जियो टैग्ड तस्वीरें तैयार की जाएं, ताकि मॉनिटरिंग और पारदर्शिता बनी रहे।

दो दिनों में 300 से अधिक जलजमाव स्थलों पर कार्य

नगर निगम की विशेष टीमें लगातार फील्ड में कार्यरत हैं और बीते दो दिनों में 300 से अधिक जलजमाव से प्रभावित स्थलों पर जल निकासी का कार्य सफलतापूर्वक किया जा चुका है। निगम द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और जहां-जहां जलभराव की स्थिति देखी जाएगी, वहां युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।

जागरूकता और सहभागिता पर भी ज़ोर

नगर निगम न सिर्फ छिड़काव जैसे तकनीकी प्रयासों में लगा हुआ है, बल्कि नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाने का भी अभियान चला रहा है। निगम कर्मी घर-घर जाकर लोगों को यह समझा रहे हैं कि बरसात के मौसम में छतों, गमलों और अन्य स्थानों पर पानी जमा न होने दें, क्योंकि ऐसे स्थान मच्छरों के प्रजनन के लिए उपयुक्त बन जाते हैं।

हर अंचल में एंटी-लार्वा लॉगबुक का रख-रखाव सुनिश्चित किया गया है, जिसमें छिड़काव कार्य का रिकॉर्ड दर्ज किया जाता है। इसमें संबंधित मकान मालिकों के हस्ताक्षर भी अनिवार्य हैं और मुख्यालय स्तर से उसका क्रॉस-वेरिफिकेशन किया जाता है।

24×7 हेल्पलाइन पर करें संपर्क

पटना नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों से बचने के लिए निगम के साथ सक्रिय सहयोग करें। अगर किसी क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति हो या एंटी-लार्वा छिड़काव की आवश्यकता महसूस हो, तो लोग तुरंत पटना नगर निगम की हेल्पलाइन 155304 (24×7 सेवा) पर संपर्क करें।

नगर निगम का संकल्प

पटना नगर निगम के प्रवक्ता ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल जलजमाव से राहत देना नहीं है, बल्कि मानसून काल में जनता को स्वस्थ और सुरक्षित रखना भी है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे निगम की टीमों को सहयोग करें और आसपास सफाई बनाकर रखें।”

 

यह भी पढ़े

अन्य खबरे