पटना | 26 अगस्त 2025
बरसात के बाद पटना नगर निगम (PMC) और बिहार शहरी अवसंरचना विकास निगम (बुडको) की टीमें अलर्ट मोड में काम कर रही हैं। निगम ने दावा किया है कि बारिश के दौरान और उसके तुरंत बाद अधिकांश इलाकों में तेज़ी से जलनिकासी सुनिश्चित की गई।
नगर आयुक्त का निरीक्षण
नगर आयुक्त-सह-बुडको एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने स्वयं विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान कर्मी फील्ड में मुस्तैदी से तैनात रहें। उन्होंने यह भी कहा कि जलनिकासी उपरांत एंटी-लार्वा और चुना ब्लिचिंग का छिड़काव किया जाए ताकि बरसाती बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके।
तेज़ प्रतिक्रिया से राहत
नगर निगम और बुडको की क्विक रिस्पांस टीम (QRT) द्वारा संप हाउसों की निरंतर मॉनिटरिंग की गई। संवेदनशील क्षेत्रों – विधानसभा, राजेंद्र नगर, मीठापुर, पटना सिटी, सब्जीबाग, बारीपथ, करबिगहिया, द्वारिकापुरी, बाईपास, दीघा, खेतान मार्केट, गांधी मैदान, एयरपोर्ट और बोर्ड कॉलोनी – में कुछ घंटों के भीतर ही जलनिकासी पूरी कर ली गई।
बिहार कैबिनेट की बैठक में 26 अहम प्रस्तावों पर मुहर
शिकायत प्रबंधन का असर
पिछले 24 घंटे में निगम को टोल-फ्री नंबर 155304 पर जलजमाव की 22 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें त्वरित रूप से निस्तारित किया गया। कई जगहों पर QRT ने पंप लगाकर पानी निकाला।
24×7 सक्रिय टीमें
शहर में 19 QRT टीमें (मुख्यालय और अंचल स्तर पर) तैनात रहीं। ये टीमें वॉकी-टॉकी और सीसीटीवी के माध्यम से संप हाउस के वाटर लेवल की रियल-टाइम निगरानी कर रहीं हैं। सभी अंचलों में अतिरिक्त पंपिंग मशीनें लगाई गईं और तीनों पालियों में कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई।
जनता से अपील
नगर निगम ने अपील की है कि किसी भी जलजमाव की शिकायत टोल-फ्री नंबर 155304 पर दर्ज कराएं। निगम की हेल्पलाइन और QRT टीमें 24×7 तत्पर हैं और शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेंगी।