Sunday, July 27, 2025
Homeपटना बना देश का पहला शहर, शुरू हुई "मैनहोल एंबुलेंस" सेवा

पटना बना देश का पहला शहर, शुरू हुई “मैनहोल एंबुलेंस” सेवा

वेस्ट गाड़ियों को नया रूप देकर मैनहोल मरम्मत के लिए तैयार की गई स्पेशल टीम

पटना, 4 जुलाई 2025:
शहरवासियों को टूटे-फूटे और खुले मैनहोल की समस्या से राहत देने के लिए पटना नगर निगम ने एक अभिनव पहल की है। देश में पहली बार “मैनहोल एंबुलेंस” सेवा की शुरुआत पटना में की जा रही है। यह एंबुलेंस मैनहोल की मरम्मत के लिए विशेष रूप से तैयार की गई गाड़ियां हैं, जो जरूरत पड़ने पर ऑन डिमांड मौके पर पहुंचकर तुरंत मरम्मत का कार्य करेंगी।

पटना की मेयर सीता साहू ने राशन कार्ड की समस्याओं को लेकर खाद्य मंत्री को लिखा पत्र

इस एंबुलेंस सेवा के तहत, नगर निगम की ओर से शहर के सभी 75 वार्डों में कार्य किया जाएगा। हर एंबुलेंस में मैनहोल रिपेयर टीम, प्री-फैब ढक्कन और जरूरी उपकरण मौजूद रहेंगे। इससे संबंधित स्थल पर तुरंत पहुंचकर मैनहोल की मरम्मत की जाएगी। मॉनसून सीजन को देखते हुए इस सेवा को जल्द ही चालू किया जा रहा है।

पटना नगर निगम के पार्षदों की 9वीं स्थगित बैठक अब 9 जुलाई को होटल मौर्या में

वेस्ट टू वंडर की तर्ज पर तैयार की गई एंबुलेंस

नगर निगम ने इस सेवा के लिए पुरानी और अनुपयोगी निगम गाड़ियों का उपयोग कर उन्हें मैनहोल एंबुलेंस में तब्दील किया है। वेस्ट टू वंडर की तर्ज पर बनाई गई ये गाड़ियां पहले बेकार पड़ी थीं। इन्हें नया रूप देकर 6 अंचलों के लिए अलग-अलग एंबुलेंस तैयार की गई हैं। इससे पहले भी निगम की अनुपयोगी गाड़ियों से पिंक टॉयलेट और लू कैफे बनाए जा चुके हैं, जो सफलता पूर्वक संचालित हो रहे हैं।

पटना में अतिक्रमण पर जिला प्रशासन की सख्ती — डीएम डॉ. त्यागराजन एस. एम. ने दिए निर्देश, पुनः अतिक्रमण पर दर्ज हो प्राथमिकी

शिकायत पर 48 घंटे में समाधान

यह सेवा पूरी तरह ऑन डिमांड आधारित होगी। आमजन निगम के टोल फ्री नंबर 155304 पर कॉल कर मैनहोल से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत मिलने पर निगम का कंट्रोल रूम संबंधित क्षेत्र की एंबुलेंस को तुरंत स्थल पर भेजेगा। यह क्विक रिस्पांस टीम (QRT) की तर्ज पर काम करेगी। नगर निगम ने 48 घंटे के भीतर समस्या का समाधान सुनिश्चित करने का लक्ष्य तय किया है।

पटना के नए डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने संभाला मोर्चा: भू-माफिया, शराब व बालू तस्करों पर होगी ‘नो टॉलरेंस’ कार्रवाई

नगर आयुक्त के निर्देश पर शुरू की गई यह अनूठी पहल न सिर्फ शहर के नागरिकों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि बेकार संसाधनों के पुनः उपयोग का एक आदर्श उदाहरण भी प्रस्तुत करेगी

यह भी पढ़े

अन्य खबरे