Sunday, July 27, 2025
Homeसावन की पहली सोमवारी पर बैकुंठधाम शिवमय: श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 'हर तरफ...

सावन की पहली सोमवारी पर बैकुंठधाम शिवमय: श्रद्धालुओं का जनसैलाब, ‘हर तरफ “हर हर महादेव” की गूंज

बिष्णु नारायण चौबे 

खुसरूपुर (पटना), 14 जुलाई 2025। सावन माह की पहली सोमवारी पर खुसरूपुर प्रखंड स्थित प्राचीन श्री गौरिशंकर बैकुंठनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिवभक्तों ने अहले सुबह से ही जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का पूजन आरंभ किया। कुछ श्रद्धालु तो देर रात ही मंदिर पहुंच गए थे ताकि सोमवारी के पहले जलार्पण का सौभाग्य प्राप्त हो सके।

श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर का पट रात 1 बजे ही खोल दिया गया, और तभी से पूरा मंदिर परिसर “हर हर महादेव” और “बोल बम” के नारों से गूंजता रहा। सूरज चढ़ने के साथ ही मंदिर में जनसैलाब और भावभक्ति की तीव्रता और बढ़ती गई।

गंगा स्नान और जलाभिषेक की अपार श्रद्धा

कई श्रद्धालु पहले गंगा स्नान कर मंदिर पहुंचे, जबकि डाक कांवरिए पटना कलेक्ट्रेट घाट से जल उठाकर करीब 40 किलोमीटर की कठिन यात्रा कर बाबा बैकुंठनाथ को जल अर्पित करने पहुंचे।
प्रशासन ने डाक कांवरियों के लिए विशेष प्रबंध किए थे।

व्यवस्था में प्रशासन मुस्तैद

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर के सभी प्रवेश द्वार बंद कर केवल दो प्रवेश द्वार चालू रखे गए — एक पुरुषों और एक महिलाओं के लिए। प्रवेश द्वारों पर लंबी कतारें देखी गईं, परंतु भक्त पूरी भक्ति और धैर्य से शिवदर्शन के लिए खड़े रहे।

फतुहा SDPO पंकज कुमार, अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल, थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर सहित तमाम पुलिस अधिकारी सुबह से ही मंदिर में डटे रहे और सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायज़ा लेते रहे।

शिविर, क्यूआरटी और हाईवे सुरक्षा

मंदिर परिसर, प्रमुख चौक-चौराहों तथा फतुहा-बख्तियारपुर स्टेट हाइवे पर QRT (Quick Response Team) की तैनाती रही, ताकि कोई भी अव्यवस्था न हो।

जनश्रद्धा और धार्मिक उल्लास का प्रतीक बना बैकुंठधाम

श्रद्धालुओं के चेहरों पर उमड़ती आस्था, भक्ति और आनंद सावन की सोमवारी को एक पवित्र पर्व में परिवर्तित कर रही थी। धूप, कतार और भीड़ की कोई परवाह किए बिना भक्तजन शिव-भक्ति में डूबे नजर आए।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे