पटना, 26 जुलाई 2025
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान स्थित शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर एक भव्य राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बिहार सरकार की ओर से कारगिल युद्ध के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
गंगा स्वच्छता अभियान में पटना बना नया मॉडल: ‘चका चक पटना’ पहल से नई सोच की शुरुआत
समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने शहीद स्मृति स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर सैनिकों को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर उनकी वीरता को स्मरण किया। इसके पश्चात उन्होंने सशस्त्र बलों के सलामी गारद के साथ शहीदों को राजकीय सम्मान भी प्रदान किया।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी, सेना के प्रतिनिधि, पूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे एवं आमजन उपस्थित रहे। सभी ने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धा से स्मरण किया।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा, “कारगिल के वीर शहीदों ने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। यह दिवस हमें राष्ट्रभक्ति, साहस और बलिदान की भावना का स्मरण कराता है।”
अनुदान की आड़ में ‘क्लिक-टू-क्लेम’ जाल: किसानों को झुनझुना, दलालों को योजना
इस समारोह ने न केवल वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना भी जागृत की।